इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के एक शिक्षक को एडमिशन ने नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में शनिवार की शाम को तब सस्पेंडकर दिया जब उसकी ऑडियो शनिवार के दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऑडियो वायरल होने के बाद SOSS ब्रांच कीHOD तुरंत एक्शन में आई और तत्काल सुहेल ख़ान को सस्पेंड कर दिया।
असल में विश्वविद्यालय के नोन सीयूईटी कोर्स ( पोलिटिकल साइंस )में एडमिशन लेने के लिए एक छात्र ने सुहेल ख़ान नाम के प्रोफेसरसे बात की थी, जिसपर सुहेल ने छात्र से एडमिशन के नाम पर रूपए लेने की बात कर दी। इसके बाद उक्त छात्र ने पहले 2 3 दिन सुहेलसे बात कर सारी जानकारी निकली और शनिवार के दिन सुहेल का ऑडियो ट्विटर पर वायरल कर दिया, जिसमें साफ–साफ सुनाई देरहा है की सुहेल रिश्वत मांग रहा है। उक्त ऑडियो में वह यह भी कह रहा है की यह रूपए में उनको दूंगा जो मेरा काम करते है। सुहेलउक्त छात्र से यह भी कह रहा है की तुम्हारे अलावा और छात्रों के एडमिशन करवाए है। इसका मतलब यह भी हुआ की कॉलेज के बाबूकी मदद से यह सारा खेल चल रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद शाम तक SOSS की HOD रेखा आचार्य ने प्रोफ़ेसर सुहेल खानको नोटिस देकर सस्पेंड कर दिया है। मामले में आगे की करवाई सोमवार को होगी। बता दें, सुहेल खान फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को हिस्ट्री पड़ाता है, और तकरीबन 5 वर्ष से विश्वविद्यालय में प्रोफेसर है। सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी सामने आई है की उसने पहले भीसेटिंग से कई छात्रों के एडमिशन करवाए है।