मध्यप्रदेश | सीधी जिले  के एक भाजपा कार्यकर्ता की 4 जुलाई देर रात को पूरे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ , जिसमें वह एक आदिवासी व्यक्ति पर नशे की हालत में पेशाब करता एवं उसे डरते धमकाते दिखाई दिया जब यह वीडियो सब जगह फैलने लगा तो आरोपी प्रवेश शुक्ला बुधवार को पुलिस थाने में पहुँचकर खुद को बचाने की कोशिश करता है परंतु मध्यप्रदेश सरकार की मजबूत न्यायपालिका एव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैसे ही इस मामले को संघ्यान  में लिया और करवाई के लिए निर्देश दिया मुख्यमंत्री ने कहा आरोपी किसी जाति , किसी धर्म , किसी पार्टी का नही होता है , आरोपी आरोपी होता है NSA के तहत आरोपी पर करवाई की जा रही है जिसमें बुलडोजर द्वारा उसका घर ध्वस्त कर दिया गया इसी बीच 6 जुलाई को आदिवासी पीड़ित दशमत रावत  को भोपाल बुलाया गया एव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीड़ित के पैर धोकर पानी को अपने मस्तक पर लगया और अपने निवास पर पीड़ित का सम्मान कर उसके साथ नाश्ता एव वृक्षारोपण कर  पीड़ित से माफी मांगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित से कहा कि तुम मेरे सुदामा हो ,मुझे तुम्हरे साथ होए इस घिनौने कृत्य के बारे में जानकार बहुत दुख हुआ साथ ही मुख्यमंत्री ने पीड़ित की पत्नी से बात कर उसे सान्त्वना दी और 1.50 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की बात  कही जिसके बदले में पीड़ित की पत्नी ने कहा कि हमे कुछ नही चाहिए बस उन्हें लौटा दिजिए क्योंकि जबसे  वीडियो वायरल हुआ है पीड़ित रावत घर नही पहुँचा है इधर प्रशासन द्वारा आरोपी पर सख्त से सख्त करवाई करने के आदेश दिए गए है इसी बीच ब्राम्हण महासभा समाज का विद्रोह सामनेआता है ब्राम्हण समाज पीड़ित के साथ हुए अमान्य एव घिनोने कृत्य की नींदा करता एव उनकी सद्भावना पीड़ित के साथ है परंतु बिनान्यायालय के आदेश पर  बुलडोजर द्वारा घर ध्वस्त करने पर नाराजगी जताई एव घर की मरम्मत के लिए आरोपी शुक्ला के पिता कोपैसे दिये इन सब के बीच कांग्रेस से ने इसे एक सियासी ड्रामा बताया और इस घटना का घोर विद्रोह प्रदर्शन किया साथ ही लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने भी विरोध करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को घेरे में लेते हुए एक विरोध पूर्वक पोस्टर जारी किया जिसमें एक व्यक्ति संघ की गणवेश पहने आदिवासी पीड़ित व्यक्ति पर पेशाब कर रहा है यहाँ मामला सामने आते ही नेहा राठौर  और एक कार्टूनिस्ट के खिलाफ एफ आई आर कर केस दर्ज कराया इन सब घमासान के बीच पीड़ित  का कहना है जो होगया सो होगया अबऔर कुछ नही करना चाहते पहले ही बहुत बदनामी हो चुकी है , कारण यह रहा कि जब देर रात भोपाल से रावत घर लौटे और 7 जुलाईको सुबह उठे तो उनके घर को मीडिया पुलिसकर्मियों, कलेक्टर , कांग्रेस नेता , भाजपाई नेता सब पीड़ित के घर पहुँच चुके थे साथ हीसभी गाँव वाले भी हंगामा देखेने के लिए एकत्रित हो गये थे इसी बीच कांग्रेस जिला अध्यक्ष नेता  ज्ञान सिंह ने पीड़ित पर गंगाजलछिड़कर और शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया तो जहा कभी पीड़ित का एसपी और कलेक्टर से मिलना दुस्वार था वही आज वह 5 लाख रुपये की मदद एव पीएम आवास से 1.5 लाख रुपयों का चेक लेकर दरवाजे पर खड़े थे इन सब चीज़ों से परेशान होकर पीड़ितका कहना है किबहुत बदनामी हुई अब नही चाहता इस पर बात हो साथ ही पीड़ित ने कहा कि आरोपी को उसकी सजा मिल चुकी अब उसे रिहा कर दिया जाए

 

 

इन सब प्रतिक्रियाओं के बाद क्या पीड़ित सुरक्षित ?

मुख्यमंत्री से सम्मान , मद्दद और न्याय  एवं इन सब के बाद क्या पीड़ित आने वाले समय मे सुरक्षित होगा क्योंकि आज जो सम्मान एव न्याय पीड़ित को मिला है  उसका असर केवल एक  दो माह तक ही  ना रह जाए आरोपी के रिहा होने के बाद भी पीड़ित की वैसी ही दिशा हो जैसी अभी हो रही है  ऐसी ही शासन से आशा है

प्रदेश में पहले भी ऐसे कई  मामले सामने आए पर उन पर ऐसी करवाई नही

आदिवासियों पर अत्याचार एव मारपीट के मामलों में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर आता है अभी सुर्खियों में चल रही सीधी की ख़बर में जो न्याय पीड़ित को मिला है एव जो आरोपी पर करवाई हुई है इसी कार्यवाही पहले कभी किसी मामलों में नही हुई वहाँ के रहवासियों का कहना है कि ऐसे ना जाने कितने आये दिन हादसे एव संदिग्ध मामले होते रहते है सब ऐसे भर नही पाते है और आते भी है तो उनपर उचित कार्यवाही होना सम्भव नही होता है

आज भी गांवों में दलितों , आदिवासियों एव अनेको जातियों में उच्च नीच का भाव है जो आज भारत को आज़ाद हुए 76 वर्ष पूर्व भी मानिसक रूप से जकड़े हुआ है सीधी जैसे भारत मे और भी कई क्षेत्र है जहाँ लोगो ने अपनी अनुकुलता एवं अपनी जाति के अनुरूप घरबसा रखे है,  अभी कुछ माह पूर्व ही भारत के बिहार, राजस्थान जैसे राज्यों  में जब एक दलित की बारात में उसे घड़ी पर से उतार दियाजाता है तो कही उन्हें मारा जाता हैं परंतु सब जगह आज  सीधी कांड में पीड़ित को मिले न्याय सम्पूर्ण भारत मे हर समय देखना को नही मिलता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture