इंदौर। शहर की नशे बेचने वालों के खिलाफ आम जनता सड़क पर उतरी है। कल रात मांगलिया चौकी पर ग्रामीणों ने नशा बेचने वालोंके खिलाफ हंगामा किया ओर कार्यवाई की मांग भी की है। ग्रामीणों का आरोप है की नशा बेचने वाले युवा पिड़ी को खोखला कर रहे है, पुलिस को इसकी जानकारी होने के बावजूद वह इनपर कोई कार्यवाई नहीं कर रही है।
मंगलवार की रात मांगलिया में रहने वाले ग्रामीणों ने ओमप्रकाश उर्फ गोलू पिता राधेश्याम सोनी, जयप्रकाश सोनी ओर इसकी माँ कोपकड़ कर पुलिस के हवाले किया। ग्रामीणों ने मांगलिया चौकी के पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है कि क्षेत्र में काफी समय से ड्रग्सबेच जा रहा है, लेकिन सांठगाठं के चलते पुलिस आरोपियों पर कार्यवाई नहीं करती। नशा बेचने वालों ने क्षेत्र का माहौल ख़राब कररखा है। देर तक नशेड़ी युवक युवतियां चरस, गांजा, स्मेक व अन्य नशे का समान सामान लेने आते है, जिसके चलते युवा पिड़ी परअसर पड़ रहा है। इसी के चलते कल रात ग्रामीणों ने मिलकर आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा व हंगामा कर कार्यवाई की मांगकी।
थाना प्रभारी गिरजाशंकर महोबिया ने बताया सूचना मिली थी की कल रात नशा बेचने वालों को रहवासी थाने लाए है। मामले कीजानकारी के बाद हमने आरोपियों के घर जाकर तलाशी ली, लेकिन नशे का समान नहीं मिला, जिसके बाद आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाई की है।