- करणी सेना परिवार लिखी गाड़ी चालक कर रहा था होशियारी
- ब्रीथ एनलाइजर से चेकिंग की तो करने लगा फोन बाजी
- फोन पर बात करते हुए DCP से पूछ रहा था नाम
इंदौर। शहर में वीकेंड पर क्लब–पब से निकलने वाले नशेड़ियों पर पुलिस सख्त हो गई है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों की पुलिस अब ब्रीथ एनलाइजर से चेकिंग कर रही है ओर जिसमें अधिक मात्रा में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइवकी चालानी कार्यवाई भी कर रही है। चेकिंग इतनी सख्ती से हो रही है की लोगों के फोन लगाने से पहले ही उनका चालान बन कर आ जाता है, जिसमें कोई भी हो बक्षा नहीं जाता। लेकिन इसके बाद भी अपनी गाड़ी की नेम प्लेट का रौब झाड़ते हुए लोग DCP के सामने होशियार बन रहे है।
विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित सतगुरु परिणय बिल्डिंग के सामने शनिवार की रात DCP अभिषेक आनंद के साथ विजय नगर की टीम चेकिंग कर रही थी। उस दौरान MP 10 CB 8008 गाड़ी क्रमांक के चालक ( जिसकी नम्बर प्लेट के ऊपर करणी सेना परिवार लिखा था ) किसी युवती के साथ क्लब से निकला था, जिसे पुलिस ने रोका ओर चालक को चेकिंग के लिए ब्रीथ एनलाइजर लगाया। चेकिंग में शराब की मात्रा अधिक मिलने पर पुलिस गाड़ी की चालानी कार्यवाई कर ही रही थी की इतने में वह गाड़ी में बेठ फोन बाजी करने लगा ओर गाड़ी में बेठ गया। जिसपर DCP ने चालक को चिल्लाते हुए गाड़ी से उतरने को कहा ओर एक पुरुष ओर एक महिला आरक्षक को गाड़ी थाने ले जाने का कहा। इतने में गाड़ी चालक गाड़ी से उतर गया ओर किसी से फोन पर बात करते समय DCP के पास आकर उनका नाम पूछने लगा, जिसको पुलिसकर्मी ने गाड़ी में बेठने का बोला तो वह कहने लगा कि तुम ज़बरदस्ती फूंक लगवा रहे हो, इंसान की केपेसिटी से ज्यादा फूंक लगवा कर चालान बनवा रहे हो। यह सब बोलने के बाद भी पुलिस उसकी गाड़ी विजय नगर थाने ले गई, लेकिन वहां पहुंच कर भी गाड़ी चालक ने किसी सिपाही से अभद्रता की ओर वह निकल गया। बताया जा रहा है की थाने में MP 10 CB 8008 नम्बर की गाड़ी थाने में खड़ी है, लेकिन चालक चालानी कार्यवाई की स्लिप पर बिना हस्ताक्षर किए चला गया जिसपर विजय नगर पुलिस ने गाड़ी चालक पर प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है की गाड़ी चालक अपनी गाड़ी से आगे की करणी सेना परिवार लिखे नेम प्लेट को निकाल कर ले गया, ताकी किसी को शक ना हो।
शहरभर में 100 से ज्यादा बने ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले
शहर में शनिवार की रात ड्रिंक एंड ड्राइव की चालानी कार्यवाई 100 से ज्यादा हुई, जिसमें 19 कारें विजय नगर पुलिस ने जप्त की है।यह गाड़ियां सतगुरु परिणय बिल्डिंग ओर अपोलो बिल्डिंग के पास से जप्त की है। इनमें से तक़रीबन 3 कारें युवतियों की जप्त है।