- इंदौर। “द केरल स्टोरी” फिल्म के आने के बाद शहर में धर्म विरोधी मामले सामने आ रहे है। दो दिन पहले रावजी बाजार थाना क्षेत्र मेंआरएसएस ओर बजरंग दल के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बाटने का मामला सामने आया था, जिसके बाद छोटी ग्वाल टोली इलाके में
कल रात मुस्लिम युवती ओर हिंदू युवक को साथ देख मुस्लिम युवकों के झुंड ने उनको रोका ओर वीडियो बनाने के बाद मारपीट भी की।फिर मुस्लिम युवती के साथ इस्लाम को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए काफी अभद्रता भी की। वहीं, बीच बचाव करने आए अन्ययुवकों के साथ भी मारपीट हुई है। मामले में छोटी ग्वाल टोली ओर तुकोगंज पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कियाहै।
छोटी ग्वालटोली पुलिस ने 50 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में सीएम शिवराजसिंह ने संज्ञान लिया है। सीएम नेभोपाल में वीडियो कांफ्रेंसिंग में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
छोटी ग्वाल टोली पुलिस के मुताबिक भावेश सुनहरे निवासी न्याय नगर की शिकायत पर छोटी ग्वालटोली थाने में धारा 323, 294, 506, 341, 34 के तहत 50 युवकों पर केस दर्ज किया है। भावेश ने बताया कि वह अपनी महिला मित्र के साथ होटल मदनी से 11 बजे खाना खाकर निकले थे।
इसके बाद उन्होंने देखा कि दो बाइक पर कुछ युवक उनका पीछा कर रहे थे। रीगल के यहां आकर उन्होंने भावेश की गाड़ी रुकवा दी।सभी अपशब्द कहते हुए विवाद करने लगे। इस दौरान भावेश से आधार कार्ड मांगा। मेरी फ्रेंड से कहा कि अपने माता–पिता से बातकराओ। उस पर इस्लाम को बदनाम करने का आरोप लगाने लगे। देखते ही देखते 50 से ज्यादा आरोपियों ने दोनों को घेर लिया।
विवाद बढ़ने पर युवकों ने भावेश और उसकी फ्रेंड की पिटाई कर दी। आरोपियों ने विवाद से लेकर पिटाई करने तक का वीडियो भीबनाया। जैसे–तैसे वे छूटकर भागे। लेकिन आरोपी फिर उनका पीछा करते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुंच गए। यहां भी पिटाई करने वाले थेलेकिन रिक्शा चालकों ने उन्हें बचाया। रात में भावेश ने अपने परिवार के साथ छोटी ग्वाल टोली पुलिस थाने में केस दर्ज किया है।
इधर इसी मामले में दूसरा जानलेवा हमले का केस तुकोगंज थाने में दर्ज कराया गया है। यहां यश जोशी और हिमांशु पटेल कीशिकायत पर शोएब पुत्र लतीफ निवासी उषागंज छावनी, शावेज लाल, मुजम्मील, आमीन लाला, सैफ, सैफ का भाई छोटू उर्फ अरबाजपर धारा 307, 323, 294, 506, 147, 148, 149 की धाराओं में तुकोगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि भावेश और उसकी साथी युवती को यश और उसके साथी मदद मांगने पर बचाने पहुंचे थे। इस दौरान शोएब औरउसके साथियों ने चाकू से यश और हिमांशु पटेल पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने मामलेमें शोएब को हिरासत में लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मामले में हिंदू संगठन की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने को जानकारी दी गई। उन्होंने संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफकड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा है कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।