इंदौर। शहर में सख्ती के बावजूद क्लब–पब संचालक नहीं सुधर रहे। पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाई हो रही है लेकिन क्लब संचालकदेर रात तक क्लब संचालित कर रह पुलिस को ठेंगा दिखा रहे है, जिसका नतीजा रविवार देर रात विजय नगर इलाके के सिटी ओफड्रीम्स ( COD ) क्लब में देखने को मिला। यह क्लब देर रात तक संचालित हो रहा था जिसकी सूचना जैसे ही थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जरको लगी उन्होंने तुरंत टीम भेज कर क्लब को बंद करवा कर संचालकों को हड़काया ओर क्लब के खिलाफ कार्यवाई की।
विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित सिटी ओफ ड्रीम्स ( COD ) क्लब में रविवार की रात सेकड़ो युवक–युवतियों का जमावड़ा लगा था। रातकरीब 12:30 बजे क्लब में पार्टी चालू हो गई थी ओर युवक–युवतियां आने लगे थे, थोड़ी देर तक पार्टी चली लेकिन इसी बीच क्लब केस्टाफ को भनक लगी की पुलिस का बल क्लब के चारों ओर खड़ा है, जिसके बाद 1:30 बजे क्लब का साउंड बंद हो गया। कुछ देर तोक्लब संचालक पुलिस की चकमा देते रहे, लेकिन फिर थाना प्रभारी ने टीम को क्लब के अंदर घुसने के आदेश दिए, जिसपर टीमताबड़तोड़ तरीके से अंदर घुसी ओर युवक–युवतियों को हड़काते हुए क्लब से बाहर जाने को कहा। चुकी, क्लब से बाहर निकलने कारास्ता 3 जगह से है इसलिए पुलिस की टीम तीनों रास्तों पर खड़ी थी। तक़रीबन घण्टे भर तक युवा बाहर निकलते रहे जिसके बादपुलिस संचालक सहित स्टाफ के लोगों की गिरफ़्तार कर थाने ले गई।
विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया हमें सूचना मिली थी की क्लब देर रात तक संचालित हो रहा है, जिसपर हमनें टीम कोभेज कर क्लब बंद कराया ओर संचालक अविनाश गोयल ( राजपूत ) के खिलाफ 188 की कार्यवाई की, साथ ही कोलाहल अधिनियमके तहत कार्यवाई की है।
जोन 2 के DCP अभिषेक आनंद ने बताया क्लब देर रात तक संचालित हो रहा था, जिसपर सम्बंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।वहीं, क्लब के लाइसेंस निरस्त का आवेदन विजय नगर थाने से मंगवाया, साथ ही क्लब के लाइसेंस निरस्त करने के विषय में आबकारीकी भी पत्र देंगे।