द पब्लिकेट, इंदौर। खजराना इलाके में सोमवार रात टास्कस में जॉब मिलने की खुशी में पानी-पूरी खाने पहुंचे हर्ष गुप्ता की रॉड मारकर हुई हत्या में पुलिस ने जादूगरी कर दी। हर्ष को जिन लोगों ने रॉड मारी उसमें से तीन आरोपी सनी शिवहरे, प्रतीक और अन्य के नाम पुलिस ने गायब ही कर दिए। खजराना टीआई का कहना है कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

मृतक हर्ष गुप्ता (25) निवासी स्कीम नंबर 78 की हत्या उसी के पुराने दोस्ती आरोपी ऋषभ मिश्रा और उसके साथी विजेंद्र सिंह, आदित्य जाट, रितुल मिश्रा, सनी शिवहरे, प्रतीक और अन्य बदमाशों ने रॉड मारकर कर दी थी। हर्ष घायल अवस्था में तीन अस्पताल भटकता रहा लेकिन समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। मामले में द पब्लिकेट ने हत्या के कुछ घंटों बाद ही आरोपी सनी शिवहरे, प्रतीक और अन्य का नाम प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खजराना पुलिस ने वाहवाही लूटने के लिए अगले दिन शाम तक चार आरोपियों को पकड़कर जुलूस निकाल कर अपने नंबर बड़ा लिए लेकिन सनी और प्रतीक का नाम ही गायब कर दिया। हत्या के मामले में शिकायत करने वाले हर्ष के दोस्तों को यह बोल दिया कि अगर आरोपी बढ़ेंगे तो केस कमजोर हो जाएगा। जबकि प्रतीक वह बदमाश है जिसने ऋषभ मिश्रा को कॉल कर हर्ष की लोकेशन दी थी। वहीं, सनी शिवहरे ही अपने दोस्तों को लेकर हर्ष को मारने आया था। विवाद वाली रात हर्ष को 6 आरोपी रॉड लेकर मारने पहुंचे थे जिसमें ऋषभ के अलावा बाकी दोस्त सनी के ही थे। सनी ने ही हर्ष को पीटने की प्लानिंग जमाई थी लेकिन उसका नाम रिपोर्ट से ही गायब ही गया। मामले में खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधव से इस मामले के बारे में पूछा गया तो बोले कि अभी तक विवेचना में इंकर खिलाफ कोई तथ्य नहीं आया है। अगर होगा तो कार्रवाई करेंगे। 

फरार है आरोपी सनी शिवहरे 

बताया जा रहा है चार बदमाशों को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की थी जिसमें सनी शिवहरे, प्रतीक का नाम भी था लेकिन नाम समाने नहीं आया। पुलिस को भी इस नाम की पूरी जानकारी है लेकिन सनी का नाम पुलिस दबा रही है। मृतक के परिजनों को केस कमजोर हो जाने का हलवा देकर मामला ठंडा कर रही है। वहीं, यह भी जानकारी सामने आई कि हत्या के बाद से ही सनी फार है। 

खुशियां मातम में बदली, टास्कस से निकलते ही युवक की हत्या : इंटरव्यू क्लियर होने पर दोस्त के साथ पानी-पूरी खाने पहुंचे युवक को बदमाशों ने मारी रॉड, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *