द पब्लिकेट, भोपाल। इंदौर विधानसभा तीन से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला द्वारा महाकाल मंदिर गर्भगृह में जबरन घुसने और विवाद करने के मामले में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने गोलू को फटकार लगाई है। मीडिया में मामला हाईलाइट होने के बाद भाजपा की छवि पर गलत प्रभाव पड़ा है।
मानसून सत्र के चलते भोपाल में सभी विधायक पहुंचे थे। मंगलवार को अचानक गोलू शुक्ला को संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने फोन पर बताया की प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मिलना चाहते है। शर्मा को भी नहीं पता था की मामला क्या है। महाकाल मंदिर में हुए घटनाक्रम के बाद खंडेलवाल ने खुद मामले को संज्ञान के लिया। गोलू और शर्मा मिलने पहुंचे तो खंडेलवाल ने गोलू को महाकाल में रुद्राक्ष द्वारा किए गए कृत्य के लिए फटकार लगाई। कहा की बेटे को समझाओ कि दोबारा ऐसी घटनाएं सामने न आए जैसी उज्जैन के महाकाल मंदिर और देवास के माँ चामुंडा टेकरी पर हुए। शर्मा और खंडेलवाल ने कि दोबारा एसी घटना हुई तो पार्टी अब सख्त एक्शन लेगी। दोबारा बेटे ने गलती की तो आपकी जिम्मेदारी होगी। इस मामले में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी कोई बयान नहीं दिया था, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के इस रवैये से साफ झलक रहा है कि वह पार्टी की अच्छी छवि के लिए कोई भी बड़ा एक्शन ले सकते है।

