द पब्लिकेट, इंदौर। भले ही भारतीय जनता पार्टी में गौरव रणदिवे के पास वर्तमान में कोई पद या दायित्व नहीं है, लेकिन जनाधार और लोकप्रियता के मामले में वे आज भी अव्वल हैं। हाल ही में विधानसभा-3 के चितावद क्षेत्र में आयोजित कांवड़ यात्रा कार्यक्रम में उनकी प्रभावशाली मौजूदगी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई।
कार्यक्रम के आयोजकों ने क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला सहित कई भाजपा नेताओं को आमंत्रित किया था, लेकिन जैसे ही गौरव रणदिवे मंच पर पहुंचे, भीड़ में उत्साह की लहर दौड़ गई। युवाओं और समर्थकों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और जोरदार स्वागत किया। फूल-मालाओं और जयकारों के साथ उनका अभिनंदन किया गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे अब भी जनता के प्रिय नेता बने हुए हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि यह कार्यक्रम जिस इलाके में हुआ, वह वर्तमान नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा का क्षेत्र माना जाता है। इसके बावजूद स्थानीय लोगों का झुकाव पूर्व नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की ओर अधिक दिखाई दिया। यह दृश्य इस बात का प्रतीक था कि पार्टी संगठन में भले ही समीकरण बदले हों, लेकिन गौरव रणदिवे का जनाधार आज भी मजबूत बना हुआ है।
राजनीति से कुछ दूरी बनाने के बाद भी गौरव रणदिवे का लगातार सक्रिय रहना और जनता से जुड़े रहना यह संकेत देता है कि भविष्य में वे एक बार फिर सक्रिय भूमिका में नजर आ सकते हैं।



