द पब्लिकेट, उज्जैन। इंदौर की विधानसभा तीन के विधायक गोलू शुक्ला का सुपुत्र रुद्राक्ष शुक्ला एक बार फिर सुर्खियों में आया है। सोमवार को भस्मआरती के पहले रुद्राक्ष गर्भगृह में प्रवेश करने पहुंचा तो कर्मचारी ने उसे रोका लेकिन वह विवाद कर अंदर घुस गया। जिस समय विवाद हुआ उस समय रुद्राक्ष के साथ गोलू शुक्ला भी मौजूद थे। करीब पांच मिनट तक उन्होंने गर्भगृह में पूजा की और निकले। मामले में अभी तक मंदिर समिति और कलेक्टर ने न कोई जवाब दिया और न तो कोई कार्रवाई की है। 

सोमवार को गोलू शुक्ला अपनी कावड़ यात्रा कर उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे। साथ में दोनों सुपुत्र रुद्राक्ष और अंजनेश भी थे। देर रात करीब 2:30 बजे मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना के चलते पुजारियों ने पट खोल दिए थे। उसी दौरान दर्शन करने नेता सहित उनके पुत्रों की टोली पहुंची। सभी दर्शन करने अंदर घुस ही रहे थे कि अचानक कर्मचारी आशीष दूबे ने रुद्राक्ष और उसके साथियों को नियम के अनुसार गर्भगृह में जाने से रोक दिया। इस बात पर रुद्राक्ष कर्मचारी पर भड़क गया। दोनों के बीच कहासुनी हुई, लेकिन इसके बाद भी रुद्राक्ष गर्भगृह के अंदर चला गया। पिता गोलू के साथ करीब पांच मिनट तक रुद्राक्ष ने पूजा की और रवाना हो गए। खास बात यह कि जब पिता पुत्र पूजा कर रहे थे उस समय मंदिर में लगे सीसीटीवी बंद थे। इंटरनेट पर बहुप्रसारित होने वाले वीडियो भी उस समय धुंधले पड़ गए थे जब दोनों अंदर थे। मामले में गोलू शुक्ला का कहना है कि मंदिर से अनुमति ले ली थी। पर ऐसे समय किसी को अनुमति कैसे मिली। और अभी तक जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की ? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *