कलेक्टर के निर्देश पर लंबे समय बाद जिला प्रशासन की टीम मैदान में…..तय समय के बाद खुले मिले पब और बार पीआर हो रही है कार्यवाई…खाद्य एवं औषधि विभाग ,नगर निगम , आबकारी और पुलिस की टीम भी साथ में
इंदौर – अभी अभी जिला कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम मैदान में आई है । विकेंड पर बे रोकटोक पब और बार पूरी रात गुलजार रहते है । जिन्हे रोकने के लिए टीम मैदान में आई है । कार्यवाही एसडीएम एवं उपायुक्त नगर निगम अंशुल खरे के नेतृत्व की जा रही है जिसमे खाद्य एवं औषधि विभाग , नगर निगम, आबकारी और पुलिस की टीम साथ में है जो फिलहाल विजय नगर क्षेत्र में कार्यवाही कर रही है ।