द पब्लिकेट, इंदौर। पुरानी दुश्मनी के चलते बदमाश लोकेश खोपड़े के घर के यहां पेट्रोल बम फेंकने वाले बदमाश रोहित धनगर उर्फ दड़गू, जयश उर्फ लकी चावड़ा, साहिल राजबरार उर्फ चेरी, लक्की उर्फ गप्पी सोलंकी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने कोर्ट से बदमाशों का तीन दिन का रिमांड मांगा है। 

एडिशनल डीसीपी अमरिंदर सिंह ने बताया लोकेश खोपड़े उर्फ भाऊ निवासी परदेशीपुरा के घर के यहां पेट्रोल बम फेंकने वाले बदमाश रोहित धनगर उर्फ दड़गू, जयश उर्फ लकी चावड़ा, साहिल राजबरार उर्फ चेरी, लक्की उर्फ गप्पी सोलंकी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है बम फेंकने के मामले में पुलिस बदमाशों से पूछताछ करेगी जिसके चलते कोर्ट से तीन दिन का रिमांड मांगा है। पूछताछ होने पर वारदात में शामिल अन्य बदमाशों के नाम भी सामने आ सकते है। बदमाशों ने सुतली बम की बारूद और बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद बम बनाकर फेंका था। 

एक साल पहले हुए विवाद का बदला लेने किया हमला 

द पब्लिकेट को जानकारी लगी है कि लोकेश उर्फ भाऊ भी आदतन अपराधी है। एक साल पहले भाऊ का बदमाशों के साथी विशाल से विवाद हो चुका है। तबसे ही रंजिश चल रही है। विशाल ठाकुर अभी जेल में बंद है। लोकेश उर्फ भाऊ का कहना है कि विशाल से एक साल पहले विवाद हो चुका है। जेल में भी बोलचाल के दौरान विवाद हुआ था। जिन बदमाशों के हमला किया वह विशाल के साथी है। संभवतः विशाल के कहने पर ही बदमाशों ने हमला किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *