डियाब्लो क्लब में हुई सेंट पॉल कॉलेज के छात्र–छात्राओं की पार्टी
- पार्टी के दौरान जमकर चली प्रतिबंधित ई सिगरेट ( वेप )
इंदौर। शहर के क्लब–पब में आए दिन किसी ना किसी स्कूल या कॉलेज की पार्टियाँ होती है, जिसके कारण पड़ने–लिखने वाले युवाओंपर असर पड़ता है लेकिन शिक्षा पड़ाने वाले संचालक इनकी अनदेखी कर रहे है। बुधवार के दिन पलासिया स्थित डिएब्लो क्लब में सेंटपॉल कॉलेज की फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ था जिसमें करीब 300 से अधिक छात्र छात्रा मौजूद थे, जबकि आबकारी केआदेशों के अनुसार 21 उम्र से कम युवाओं की एंट्री प्रतिबंधित है, बावजूद इसके युवाओं ने क्लब में पार्टी रखी थी।
असल में बुधवार के दिन पलासिया स्थित डिएब्लो क्लब में सेंट पॉल कॉलेज की फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ था पार्टी में सेंट पॉलकॉलेज के छात्र–छात्राओं ने जमकर प्रतिबंधित इ सिगरेट ( वेप ) का इस्तेमाल किया। साथ ही पार्टी के दौरान कुछ छात्र–छात्राओं केबीच अप्पतिजनक हरकतें भी की। बता दें, पार्टी में करीब 300 लोग मौजूद थे। पार्टी के आयोजकों ने करीब 20 दिन पहले इसकाप्रचार करना शुरू कर दिया था। पास का लेन–देन भी वह कॉलेज के अंदर की कर रहे थे लेकिन कॉलेज के स्टाफ़ को इसकी भनक तकनहीं।
जानकारी के बाद भी नहीं हुई करवाई
पार्टी होने की जानकारी पलासिया के आबकारी अधिकारी राकेश सिंह मंडलोई को भी दी गई थी लेकिन उन्होंने यह कह दिया की हमनेक्लब चेक कर लिया है। जबकि पार्टी के दौरान को भी अधिकारी देखने तक नहीं आया।
कॉलेज प्रबंधन ने नहीं दिया जवाब
मामले में कॉलेज के प्रबंधन से जब इसकी चर्चा हुई तो उन्होंने भी कोई धोस जवाब नहीं दिया।