मथुरा के वृंदावन इलाके में मानवता को शर्मसार कर देने  वाला मामला सामने आया है। यहां के एक इलाके में स्थित कोचिंग कॉर्नरसंचालक ने गुरु शिष्य की परंपरा को कलंकित करते हुए कोचिंग सेंटर को अवैध धंधा चलाने का अड्डा बना लिया। कोचिंग सेंटरसंचालक ने एक छात्रा को केवल नशीला पदार्थ दिया बल्कि उसके साथ शर्मनाक हरकत को भी अंजाम दिया। इतना ही नहीं पीड़ितछात्रा की वीडियो बना ली और उसे होटलों में भेजने लगा।

सामाजिक कार्यकर्ता से लगाई न्याय की गुहार

धर्म नगरी में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कोचिंग सेंटर में नाबालिग छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके अश्लीलवीडियो बनाकर ब्लैक मेल कर यौन शोषण किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि इस दुष्चक्र में करीब एक दर्जन से अधिक नाबालिगछात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है। पीड़िता ने सामाजिक कार्यकर्ता से न्याय की गुहार लगाई है।

इंसानियत को शर्मसार करने वाला यह मामला नगर के एक कोचिंग सेंटर में लम्बे समय से होना बताया गया है। बारहवीं की छात्रापीड़िता के अनुसार उसे करीब तीन महीने पहले कोचिंग संचालक द्वारा खाने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया गया।उसके बाद उसके नग्नावस्था में वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल करने का डरदिखाकर एक अन्य युवक के साथ सोने के लिए मजबूर किया गया।

इसी वर्ष चार और उन्नीस जनवरी को भी प्रेम मंदिर के समीप एक होटल में पीड़िता के साथ दुराचार किया गया।जिस पर उसने आत्मग्लानि में पानीगांव पुल से यमुना में कूद कर जान देने की कोशिश की।लेकिन वहां मौजूद मजदूरों ने उसे बचाकर कोतवाली पहुंचादिया। पुलिस ने भी पीड़िता की व्यथा नही सुनी।पीड़िता का आरोप है कि कुछ पुलिस वालों ने उसके साथ मारपीट भी की है। पुलिस सेनाउम्मीद पीड़िता ने अपने परिवार के साथ सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर लक्ष्मी गौतम से मिल कर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता की माने तो उक्त कोचिंग संचालक और उसके साथी ने करीब एक दर्जन से अधिक नाबालिग छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़की है। कुछ अन्य छात्राओं ने भी मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी गौतम से संपर्क साधा है। थाना प्रभारी विजय सिंह ने बतायाकि इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

पीड़िता ने थाना कोतवाली वृंदावन में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने कोचिंग संचालक अभिषेकसक्सेना,राहुल शर्मा,राहुल शर्मा की बहन,रामानुजाचार्य,हीरा लाल और उदय ठाकुर के खिलाफ धारा 376,354,342,328,506 केअलावा लैंगिक अपराधों से बाल संरक्षण 2012 की धारा 3,4,7,8 आई टी एक्ट की धारा 66e में मुकद्दमा दर्ज कराया है। पुलिसपीड़िता का मेडिकल करा रही है साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture