द पब्लिकेट, इंदौर। ओल्ड जीडीसी (माता जीजाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय) में वैलेंटाइन डे पर स्पोर्ट्स टीचर द्वारा छात्रा के साथ बैड टच करने के मामले में कल हंगामा हो गया। छात्राओं ने मिलकर स्पोर्ट्स टीचर को जमकर सुता और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में छात्रा ने टीचर रामेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की है।
पुलिस के अनुसार कलेक्टर चौराहे के समीप बने ओल्ड जीडीसी कॉलेज में पढ़ने वाली फर्स्ट ईयर की छात्रा ने स्पोर्ट्स टीचर रामेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है। आरोपित टीचर ने छात्रा को वैलेंटाइन डे के दिन कॉलेज में बुलाया और उसके साथ बैड टच किया था। छात्रा उस समय उसका विरोध कर घर लौट गई थी। जिसके बाद कल उसने छात्राओं के साथ मिलकर टीचर की जमकर धुनाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपित टीचर को हिरासत ले लेकर मामला दर्ज किया है।
मामले में ओल्ड जीडीसी के प्रशानिक अधिकारी डॉक्टर सुधीर सक्सेना का कहना है कि जनजाति गौरव दिवस के कार्यक्रम के दौरान अचानक विवाद की आवाज आई। हम सब बाहर पहुंचे तो देखा कि टीचर रमेंद्र सिंह तोमर के साथ को बाहरी लड़के और कॉलेज की छात्राएं मारपीट कर रही है। छात्रा ने टीचर द्वारा किए गए कृत्य के बारे में कॉलेज को कोई शिकायत नहीं की थी। हमें शिकायत मिलती तो हम कार्रवाई करते।

