द पब्लिकेट, इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने कल बर्खास्त पुलिसकर्मी के मकान में दबिश देकर युवक-युवतियों को पकड़ा है। उस मकान में युवक-युवतियों को घंटेभर के लिए कमरा मिलता था। पुलिस मकान से चार युवक और युवतियों को पकड़कर थाने लाई थी, लेकिन नाबालिग होने के चलते उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।
इलाके के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया एरोड्रम पुलिस ने कल चार बजे के आस-पास कावेरी नगर इलाके के मकान नंबर सात से चार युवक और चार युवतियों को पकड़ा था। पुलिस ने जिस मकान से उनको पकड़ा था वह मकान घनश्याम विश्वकर्मा का है। मामले में पुलिस चार युवक और चार युवती को पकड़कर थाने तो ले आई लेकिन उनमें से कई युवक-युवती नाबालिग निकले। जिसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाया और पूछताछ कर छोड़ दिया। वहीं, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया इलाके के युवक, नाबालिग लड़कियों को हवस का शिकार बनाने के लिए उस मकान में लेकर जाते है। नाबालिग को बहला फुलसा कर उससे गलत काम करवाते है। मकान मालिक घंटेघर के हिसाब से नाबालिगों को कमरा दे देता है, जिससे इलाके का माहौल पर भी असर पड़ रहा है।