द पब्लिकेट, इंदौर। लसुड़िया इलाके के स्कीम नंबर 78 में रात करीब 10:30 बजे जमकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है वृंदावन के पास बनी एक सिगरट-पाउच की दुकान में साउंड बज रहा था। इस बात पर बॉडी बिल्डर और उसके दोस्तों ने दुकान संचालक को जमकर पीटा। यह भी जानकारी सामने आई है बॉडी बिल्डर राजेश चौधरी एचआर फिटनेस जिम का संचालक है।
विवाद के दौरान जिम संचालक ने दुकान संचालक संतोष को जमकर पीटना शुरू कर दिया। इतने में जिम संचालक के दोस्तों ने भी कुर्सियों से अन्य लोगों को पीटा। इसी बीच दुकान संचालक की पत्नी विवाद के बीच आई जिसने संतोष को बचाया। मौके पर सेकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, जिन्होंने वीडियो बनाया और द पब्लिकेट को भेजा। विवाद के बाद मौके पर पुलिस भी आ गई थी जो जिम संचालक राजेश उर्फ वीर चौधरी और संतोष की थाने ले गई। मामले में थाना प्रभारी तरेश सोनी का कहना है कि विवाद की सूचना मिली थी। बीट की पुलिस दो लोगों को थाने लाई है। चोट के आधार पर अपराध दर्ज होगा।