द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने सोमवार को कांग्रेस नेता विशाल गोलू अग्निहोत्री के घर में रेड डाली थी, जिसके बाद ईडी ने गोलू के परिचित तरुण श्रीवास्तव निवासी सिंगापुर टाउनशिप पर भी दस्तक दी है। जांच में अवैध कारोबार के सबूत सामने आ सकते है। द पब्लिकेट की टीम ने जब तरुण श्रीवास्तव का खुला चिट्ठा निकाला तो और भी जानकारियां सामने आई। पढ़िए आज की खास खबर…
विश्वसनीय सूत्र बताते है ईडी ने सोमवार के दिन ही कांग्रेस नेता विशाल गोलू अग्निहोत्री से जुड़े तरुण श्रीवास्तव के घर सिंगापुर टाउनशिप में छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी थी। कल ईडी ने तरुण के पूरे घर की तलाशी लेकर करोड़ों का कैश बरामद किया है। बताया जा रहा है 20 करोड़ कैश तो तरुण ने अपनी छत पर छुपा रखा था। इसके अलावा करोड़ो का कैश ईडी ने ब्रीफ केस में लेकर जप्त किया है। जांच के दौरान घर की अलमारी से एक देसी पिस्टल, दो मैगज़ीन और पांच कारतूस भी मिले है, जिसके आधार पर लसूड़िया पुलिस ने तरुण के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। रेड के समय तरुण घर पर नहीं था। तरुण गोलू के सारे अवैध काम दुबई में संभालता था। फिलहाल वह फरार है।
कई सालों से जुड़ा था अवैध कारोबार से
सूत्र बताते है तरुण श्रीवास्तव करीब 10 साल से अवैध कारोबार से जुड़ा था। वह डब्बा, हवाला, बैटिंग और अन्य अवैध कारोबारों में लिप्त था। वह शहर में कम दुबई में ज्यादा रहना पसंद करता था। इंदौर में महीने में एक बार आता था। लसूड़िया इलाके स्थित एक बिल्डिंग में उसका शेयर मार्केट( डब्बा ट्रेडिंग ) का अवैध कारोबार जमकर संचालित होता है। वहां से तरुण को हर महीने करोड़ों का अवैध मुनाफा हो रहा था। अवैध कारोबार संचालित करने के लिए उसने ऑफिस में ऐसे लोग काम पर रखे थे जो उसके विश्वसनीय हो। इस अवैध कारोबार के सपोर्ट में राजनीतिक लोग शामिल थे। एवज में वह तरुण से मोटी रकम लेते थे।
लग्ज़री कार और बाइक्स का शौकीन था तरुण
तरुण श्रीवास्तव लग्ज़री कार और बाइक्स का बहुत शौकीन था। उसके घर में बाइक्स का अच्छा कलेक्शन है। इंदौर में जब वह आता है तो कभी कभी वह अपनी बाइक पर घूमना पसंद करता था। उसकी अधिकतर गाड़ियों का नंबर 9200 है।