- टिकट ब्लैकरी पर सुनाया राहत इंदौरी का शेर
द पब्लिकेट, इंदौर। फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ ने शो के दौरान उस समय शहर के फैन्स का दिल जीता जब उन्होंने खुले मंच से जय श्री महाकाल का जयकारा लगाया। दिलजीत ने इस जयकारे से यह बात अप्रत्यक्ष रूप से स्पष्ट कर दी कि सांस्कृतिक नगरी में कोई भी बड़ा आर्टिस्ट आए उसे नगरी के ढंग में ढलकर ही परफॉर्म करना चाहिए। इसके अलावा दिलजीत ने टिकट की ब्लेकरी को लेकर राहत इंदौरी का शेर सुनाया।
देशभर में सिंगर दिलजीत दोसांझ का दिल ल्यूमिनाटी टूर चल रहा है। वह देश के विभिन्न शहर जाकर अपना शो कर रहे है। रविवार रात दिलजीत का शो बायपास स्थित सी21 ई-स्टेट ग्राउंड में हुआ। इंदौरवासी फेमस सिंगर को सुनने और उनसे मिलने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे। करीब 25 हजार फैन्स ने उनके शो में जाकर शो का आनंद लिया। शो के दौरान जब दिलजीत ने जय श्री महाकाल का जयकारा लगाया फैन्स झूम उठे और जो लोग उसका विरोध कर रहे थे उनके मन में अलग दिलजीत को लेकर अलग प्रभाव पड़ा। इसलिए नहीं की उन्होंने जय श्री महाकाल का जयकारा लगाया, बल्कि इसलिए की उन्होंने सांस्कृतिक नगरी का सम्मान किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि इंदौर शहर में कई बड़े आर्टिस्ट ने परफॉर्म किया है लेकिन किसी ने भी कभी कोई धार्मिक जयकारे को प्राथमिखता नहीं दी थी।
टिकट ब्लैकरी को लेकर दिया राहत इंदौरी के शेर से जवाब
दिलजीत ने कहा मेरे खिलाफ चल रहा है कि टिकट ब्लैक हो रही है, लेकिन मेरा कसूर इसमें नहीं है। अगर आप 10 रुपए की टिकट लेलो और 100 की बेच दो तो इसमें कलाकार का क्या कसूर। इसके बाद उन्होंने इसका जवाब राहत इंदौरी के शेर ( मेरे मेरे हुजरे में नहीं और कहीं पर रख दो, आसमाँ लाए हो ले आओ ज़मीं पर रख दो, अब कहाँ ढूँढने जाओगे हमारे क़ातिल आप तो क़त्ल का इल्ज़ाम हमीं पर रख दो ) से दिया।