द पब्लिकेट, इंदौर। प्रेमिका को परेशान करने वाले युवक को प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर बीच सड़क जमकर पीटा। देर रात वह उसे सड़क पर पीटने के बाद झसीटते हुए विजय नगर थाने लेकर पहुंचा। मामले के पुलिस ने परेशान करने वाले युवक प्रतीक पवन, प्रेमी राम डांगी, साथी सुधीर और प्रेमिका को पूछताछ के लिए थाने बिठाया है।
रसोमा चौराहे पर देर रात तकरीबन 3:15 बजे प्रेमिक को परेशान करने वाले युवक प्रतीक पंवार को प्रेमी राम दांगी और दोस्त सुधीर ने बीच सड़क जमकर पीटा। बताया जा रहा है प्रतीक एक कंपनी में काम करने वाली युवती को दो महीने से मेसेज कर परेशान कर रहा था। उसे मिलने के लिए बोल रहा था। कल रात प्रतीके ने युवती को मिलने बुलाया तो उसके साथ उसका प्रेमी राम और दोस्त सुधीर भी आ पहुंचे, जिन्होंने युवक के साथ चौराहे पर जमकर गाली-गलोच की। फिर उसको पीटना शुरू कर दिया। वारदात के समय लोगों को भीड़ जमा हो गई, लेकिन उसको राम और सुधीर ने पीटना बंद नहीं किया। प्रतीक को मारते हुए उसको सड़क पर घसीटा और मारते हुए विजय नगर थाने लेकर पहुंचे। मारपीट के कारण प्रतीक घायल हुआ है। उसका कहना है युवती ने उसके दोस्त का दहेज प्रताड़ना का केस खत्म करवाने के लिए पति को सबूत दे दिए जिसके कारण केस दर्ज नहीं हो पाया। इस कारण से वह युवती को कॉल कर मिलने बुलाया था। वहीं, युवती का कहना है कि वह प्रतीक को नहीं जानती। वह करीब 2 महीने से परेशान कर रहा ही जिसके कारण वह जॉब पर भी नहीं जा पा रही है। यह भी जानकारी सामने आई है कि जिस राम ने प्रतीक के साथ मारपीट की है उसका सी21 मॉल के पीछे राधे राधे नाम से कैफे था। राम की युवती के साथ इंगेजमेंट हो चुकी है। मामले में पुलिस ने देर रात दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाने बिठा लिया है।