- हादसा देख भीड़ उमड़ी तो कार से बाहर फेक दिए चकने के पैकेट
द पब्लिकेट, इंदौर। रविवार तड़के विजय नगर चौराहे पर सड़क हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश पासिंग कार तेज रफ्तार से चौराहे पर आई और चलते ट्रक में जा घुसी। हादसा थाने के सामने हुआ। हादसे के बाद लोगों ने कार में बैठे तीन पुलिसकर्मियों बाहर निकला और थाने की गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। बताया का रहा है तीनों पुलिसकर्मी नशे की हालत में थे।
विजय नगर चौराहे पर तड़के करीब 4:30 बजे उत्तर प्रदेश पासिंग कार ( UP 92 AP 8722 ) तेज रफतार से चौराहा पार कर रहे ट्रक ( MP 09 HG 8283 ) में आगे की तरफ से जा घुसी। जिससे कार के आगे का हिस्सा और ट्रक की साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर भनायक हादसा देख लोग मौके पर पहुंचे। अंदर देखा तो पता चला की कार में एक एसआई और दो कांस्टेबल बैठे थे। लोगों ने उनको बाहर निकाला। वह नशे की हालत में थे। उनकी कार में चकने के पैकेट रखे थे। पुलिसकर्मियों ने लोगों की भीड़ देख सारे पैकेट बाहर फेक दिए थे। हादसा विजय नगर थाने के सामने हुआ। पुलिस की गाड़ी तीनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल लेकर पहुंची। बताया जा रहा है हादसे के बाद पुलिसकर्मी कार में पिस्टल ढूंढ़ रहे थे। लोगों को देख वह घबरा गए और मुंह छुपाते हुए अस्पताल रवाना हुए। कार ड्राइवर चला रहा था। मौजदा भीड़ ने बताया कार तेज रफ्तार से आकर ट्रक में घुस गई थी।