द पब्लिकेट, इंदौर। महालक्ष्मी नगर और देवास नाका चौराहे पर लूट की नियत से घूम रहे बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से हथियार भी बरामद हुए है। पुलिस ने उनका जुलूस निकाल कर रील भी बनवाई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी नगर और देवास नाका चौराहे पर कल रात दो बदमाश अनिकेत उर्फ छोटू पिता प्रेमराज बरवेले 23 निवासी कैलाश का भट्टा अंजनी नगर भमोरी और देवेन्द्र उर्फ डेनी पिता हरीश टौनेरे 20 निवासी संजय गांधी नगर अनूप टाकिज हथियार लेकर लूट करके के लिए घूम रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को लगी तो उन्होंने तुरंत दोनोंको गिरफ्तार किया जिसमें अनिकेत के पास से एक अवैध देशी पिस्टल, स्प्लेण्डर मोटर साईकल और देवेन्द्र के कब्जे से एक लोहे का तेज धारदार अवैध छुरा बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी जैसे अपराध दर्ज है। पुलिस ने उनका आज जुलूस निकला और उठक-बैठक लगवाई। पुलिस ने उनकी रील बना कर सोशल मीडिया पर भी वायरल की जिसमें आरोपी पहले रंगदारी कर रहे है बाद में लूले-लंगड़े दिख रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture