द पब्लिकेट, इंदौर। सोमवार रात एमवाय अस्पताल के डॉक्टर और गार्ड से भर्ती बच्चे के परिजनों ने मारपीट कर दी। घटना में तीन डॉक्टर और दो गार्ड घायल हुए है। विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक महिला भी शामिल है।
संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायत डॉ. श्वेतांक सोनी निवासी ब्लू डायमंड अपार्टमैंट पलासिया ने शिकायत की थी। पुलिस ने दीपक पुत्र गोरेलाल सोलंकी, प्रदीप पुत्र गोरेलाल सोलंकी, गोरेलाल पिता भंवर भंवर सिंह 51 मालदा कॉलोनी और तनु पति हर्ष सोलंकी उम्र 24 वर्धमान नगर छतरीपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने डॉ. श्वेतांक, डॉ. सांची पुत्र संतोष, डॉ. केशव पुत्र राजेंद्र अग्रवाल, गार्ड राधा पति अरुण जोशी और एक अन्य गार्ड के साथ मारपीट की थी।
डॉ. श्वेतांक ने बताया कि वे शिशु रोग विभाग में पदस्थ हैं। मंगलवार देर रात करीब 12 बजे वह चेस्ट वार्ड में बैठे थे, तभी शिशु वार्ड में भर्ती बच्चे के परिजन दीपक और प्रदीप सोलंकी उनसे बच्चे की तबीयत को लेकर विवाद करने लगे। हमने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे लगातार विवाद कर रहे थे। हमने अस्पताल के गार्ड को बुलाया, लेकिन अटेंडर, गार्ड से भी विवाद करने लगे। इस बीच दीपक और प्रदीप के साथी हमारे चैंबर में घुस गए और वहां रखे डॉक्यूमेंट बिखेर दिए। बच्चे के परिजन के साथ मौजूद महिलाओं ने भी लेडी गार्ड के साथ मारपीट की।
उन्हें अपशब्द कहने से रोका तो दो लोगों ने बुरी तरह से मारपीट करने लगे। इस दौरान अन्य डॉक्टर बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। बाद में महिला गार्ड और अन्य पुरुष गार्ड को भी उन्होंने पीटा। हंगामा बढ़ता देख जूनियर डॉक्टर्स ने अपने साथी डॉक्टरों को भी बुला लिया। इस बीच एमवाय चौकी और संयोगितागंज पुलिस को भी सूचना दी गई।