- नशेड़ी कर रहा था शौचालय के बाहर पैशाब , रोका तो उसका नशेड़ी साथी खुद को बताने लगा निगमकर्मी
- नशेड़ी मयंक अग्रवाल खुद को बता रहा था निगमकर्मी
द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में स्वच्छता को लेकर महापौर द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे है। वहीं, नशाखोरी कर रहे युवा स्वच्छता की बात को हवा में उड़ा रहे है। शौचालय के अंदर नहीं बाहर डिवाइडर पर बने झाड़ पर खुलेआम पैशाब कर रहे है। मामला शनिवार रात एमआर 9 चौराहे का है जहां पर नशेड़ी कार ( MP 09 DF 6640 ) चालक को जब शौचालय के पास बने झाड़ पर पैशाब करने से रोका तो वह अभद्रता करने लगा। गालियां देने लगा। उसके अन्य साथी भी कार ( MP 04 CT 5796 ) से बाहर आकर इकट्ठा हो गए और जमकर गालियां देने लगे। जिसमें से एक नशेड़ी मयंक अग्रवाल निवासी 60 फीट आकर कहने लगा की हम नगर निगम – प्रशासन हर तरफ से सक्षम है। वह खुद को नगर निगम का अधिकारी बता रह था।
असल में शनिवार की देर रात करीब 12:30 बजे एमआर 9 चौराहे के ठीक आगे बने शौचालय पर एक्टिवा चालक पैशाब करने उतरा। जैसे ही वह शौचालय से बाहर निकला तो देखा कि एक नशेड़ी अपनी कार ( MP 09 DF 6640 ) सड़क पर खड़ी कर शौचालय के पास बने डिवाइडर पर बने झाड़ में खुलेआम पैशाब कर रहा है। यह देख एक्टिवा चालक ने इस बात का विरोध किया और नशेड़ी को कहा की बाहर गंदगी मत करो शौचालय में चले जाओ। इसपर नशेड़ी भड़क गया और गालियां देने लगा। इसका एक्टिवा चालक ने विरोध किया तो कार में बैठे नशेड़ी के अन्य साथी आ गए और विवाद करने लगे। थोड़ी ही देर बाद उसके अन्य साथी भी कार ( MP 04 CT 5796 ) से उतरे जिसमें से एक का नाम मयंक अग्रवाल निवासी 60 फीट है। वह गालियां देते हुए एक्टिवा चालक के पास आया और खुद को नगर निगम में होने का हवाला देने लगा। कहने लगा हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता हम निगम में है। इसपर जब एक्टिवा चालक ने बोला की डिवाइडर पर एस कृत्य मत करो। तो वह कहने लगा की हम नगर निगम – प्रशासन हर तरफ से सक्षम है। जिसके बाद वह एक्टिवा चालक की गालियां देते हुए हाथापाई करने लगा जिसपर उसके साथी नशेड़ी मयंक को कार में बिठा कर भाग निकले।