- सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
- टास्कस और रिवोल्यूट के कर्मचारी थे नशेड़ी चालक
द पब्लिकेट, इंदौर। नशेड़ी कार चालक ने देर रात स्कीम नंबर 78 की गली में बवाल खड़ा कर दिया। असंतुलित कार गली में घुमाई जिससे कई वाहनों में नुकसान हुआ है। रहवासियों ने हादसे के बाद जब 100 नंबर पर कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला। तीन घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 78 में देर रात एक घटना हो गई। बताया जा रहा है टास्कस और रिवोल्यूट कंपनी में काम करने वाले विशाल और सागर अपनी कार ( MP 13 CA 5048 ) से 78 की तीन नंबर में घुसे और उन्होंने गाली में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। गली में खड़े एक ठेले को इतनी जोरदार टक्कर मारी की वह बीच सड़क पर आ गिरा। लोगों ने हादसे की आवाज सुनी और बाहर निकले तब तक नशेड़ी खुद की गाड़ी भी एक दूसरी गाड़ी से ठोक कर भाग निकले। रहवासियों ने उनको ढूंढा तो पता चला कि वह पास में ही किराए से रहते है। रहवासियों ने घटना की जानकारी देने के लिए 100 डायल को कॉल्स किए लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। लोगों से नशेड़ियों की गाड़ी का अंदर से वीडियो बनाया, जिसमें एक बैग के अंदर से शराब की खाली बोतल और चकना मिला है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है।