• सजावटी वस्तुएं ,फूल,दीप आदि बेच सकेंगे विक्रेता

द पब्लिकेट, इंदौर। दीपावली से पूर्व इंदौर में फुटपाथ पर दुकानें लगाने का विवाद कहीं जगह देखने को मिल रहा है। इस मामले में कई नेता अपने बयान दे रहे हैं। इसी बीच महापौर पुष्य‌मित्र भार्गव बुधवार सुबह राजवाड़ा निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने  मीडिया से बात करते हुए कहा कि वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए रेहड़ी-पटरी वालों को दीपावली के समय बिल्कुल भी परेशान नहीं किया जाएगा। राजवाड़ा के आसपास सड़क-फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति रेहड़ी-पटरी वालो को पाँच दिन के लिए दी जाएगी। इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी रेहड़ी-पटरी वालों को कोई परेशान नहीं करेगा। किंतु इस बीच शहर के यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़‌ना चाहिए। फुटपाथ पर विक्रेता कपड़े, सजावट की वस्तुएं, दीप, फूल, लक्ष्मी जी के फोटो-पाने आदि बेचते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture