- मस्ती मजाक में कर दिया था हवाई फायर
- गाड़ी से गिर गया था एक्टिवा चालक, जिसका दिखा था खून
द पब्लिकेट, इंदौर। छत्रीपुरा इलाके में कल रात गोली चलने की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई और तहकिक़ात में जुट गई। रात करीब 9 बजे सूचना मिलने के बाद देर रात तक एक भी फरियादी थाने नहीं पहुंचा जिसपर पुलिस भी उलझ गई। क्योंकि घटना स्थल पर खून गिरा था। मामले में पुलिस ने भी बड़ी चालाकी से गोली चलाने वाले की जानकारी जुटाई और उसे आज शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया उनसे मजाक मस्ती में हवाई फायर किया था। इतने में गोली की आवाज सुनकर उसका दोस्त घबराहट में सामने खड़ी कार में घुस कर गिर गया, इससे उसका खून सड़क पर गिर गया था।
जोन 4 के डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया गोली चलने के मामले में शाहरुख कुरैशी निवासी पढ़रीनाथ और भूपेंद्र जोशी निवासी रामबाग को देसी पिस्टल के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी भूपेंद्र ने पूछताछ में बताया पिस्टल उसी की थी। कल रात वह चाय पीने के बाद घर जा रहे थे। तभी रास्ते में उसने पिस्टल निकली और मजाक मस्ती में फायर कर दिया। गोली चलने से एक्टिवा चला रहे शाहरुख का संतुलन बिगड़ा और वह कार में जा घुसा। अचानक सड़क हादसा होने से एक और फायर गलती से हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने से पहले दोनों मौके से भाग निकले। सूत्रों ने बताया पुलिस को कल रात ही घटनास्थल से गोली के खोल मिल गए थे, लेकिन फरियादी नहीं मिलने पर पुलिस ने मामला बाहर नहीं किया।
कैसे पहुंची पुलिस आरोपी तक
जोन 4 के डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कल रात सूचना मिली थी कि राज मोहल्ले इलाके में गोली चली है। हमारी टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करना शुरू कर दी। लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिला। हमनें इलाके के सारे अस्पताल छान लिए लेकिन एस कोई भी मरीज नहीं मिला जिसे गोली लगी हो। इससे पहले लगा की आवाज गोली की नहीं है लेकिन बाद में जब इलाके के सीसीटीवी की जांच करने पर खुलासा हुआ। सीसीटीवी में दो युवक एक्टिवा जाते दिखे और उसमें वह सड़क पर गिरते दिखाई दिए, इससे साफ हो गया की सड़क पर गिरा खून उसका है। पुलिस ने एक्टिवा की नंबर प्लेट से आरोपी की लोकेशन निकाली और उसे गिरफ्तार किया।