द पब्लिकेट, इंदौर। विजय नगर थाने से चंद कदम की दूरी पर बने एक कैफे के सामने अलसुबह एक घटना हो गई। एक युवती अपने दोस्तों के साथ बैठी थी, तभी भोपाल पासिंग गाड़ी से एक पुलिसकर्मी उतरा और युवती को भगाने लगा। उस दौरान उसने युवती को धक्का दिया, जिसपर युवती के साथियों ने विरोध कर थाने जाने की बात कही। पुलिसकर्मी थाने तक गया और जैसे ही थाने के बाहर महिला पुलिसकर्मी आई तो वह भाग निकला। मामले का वीडियो द पब्लिकेट के पास आया है।
युवती के दोस्त ने बताया वह अलसुबह 5:30 बजे अपने दोस्तों के साथ विजय नगर थाने से थोड़ी दूर बने एक कैफे के बाहर बैठे थे। उनके साथ एक युवती भी थी। तभी लाल रंग की कार (MP 04 CE 3966) सामने रुकी, जिसपर पुलिस लिखा था। उसमें एक पुलिसकर्मी और एक अन्य युवक बैठा था। कार से पुलिसकर्मी सिगरेट पीते हुए बाहर आया और युवकों की सिगरेट लेकर सूंघने लगा। इसपर युवकों ने बोला की भैया सिगरेट में कुछ नहीं है। तो वह बोला की भैया नहीं सर बोलो। युवकों ने सर से उसे संबोधित किया। फिर वह युवती से कहने लगा की यहां क्यों बैठी हो, तुम सुरक्षित नहीं हो। इसपर युवती ने जवाब दिया कि वह उनकी पुरानी दोस्त है। जिसपर पुलिसकर्मी भड़क उठा और युवकों से गालीगलोच करने लगा। उसने युवती से बातचीत के दौरान गालियाँ देते हुए धक्का दे दिया। जिसपर युवकों ने विरोध कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। युवकों ने पुलिसकर्मी को बोला की थाने चलो। इसपर वह थाने के बाहर पहुंचा, लेकिन शोर सुनकर जैसे ही थाने की महिला पुलिसकर्मी बाहर आई तो वह उनसे कहने लगा की में तो ट्रैफिक में हूँ। महिला पुलिसकर्मी कुछ समझती उसके पहले चालाकी से वह अपनी कार में बैठ कर तेज रफ्तार में भाग खड़ा हुआ। मामले में युवती ने थाने में शिकायत नहीं की है।