द पब्लिकेट। इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक बाबा का रील जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा चलते हुए पंखे को रोककर उसकी धूल भक्तों के माथे पर आशीर्वाद स्वरूप लगाते हैं। इन बाबा को ‘फैन बाबा’ के नाम से भी जाना जा रहा है। विडियो वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम पर यह टेंड्र बन गया है और दो-तीन लोगों के कंधे पर सवार होकर लड्डू मुत्या बाबा की नकल भी उतारी जा रही है, जिसमें लोग बाबा की तरह ही पंखा रोककर रील बना रहे है।
इस रील को देखकर सवाल उठने लेंगे हैं कि आखिर यह बाबा है कौन, जिन्होंने भक्तों को आशीवाद देने का यह नया तरीका निकाला है?
दरअसल, इसके पीछे की कहानी कई वर्ष पूर्व की है। वास्तव के लड्डू मुत्या बाबा का कर्नाटक के बागलकोट जिले में रहने वाले थे। जो बचपन से ही अपाहिज थे, इनकी काफी कम उम्र थी जब इनकी माँ की मृत्यु हो गई और इनकी सौतेली माँ से भी इनकी नहीं बनती थी, जिसके चलते इन्होंने दस साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था। इसके बाद वह सब्जी व फल वालों की दूकान से मांग कर खाने लगे। जिसके बाद लोगों ने ऐसा पाया कि यह जिस भी दूकान पर जातें हैं ,वहाँ ग्राहकों की भीड़ पड़ने लगती है , उनके घर में सूख-समृद्धि होने लगती है और व्यापार में बढ़ोत्तरी भी होने लगती है। और देखते-ही-देखते यह बागलकोट की मान्यता गई और लड्डू मुत्या बाबा देवता की तरह पूजे जाने लगे। यह बाबा अपने सिर पर एक रस्सीनुमा पगड़ी बांधकर रखते थे, जिसकी वजह इनका नाम लड्डू मुत्या बाबा पड़ा। इन्होनें लगभग बीस साल बागलकोट में बिताए और फिर एक बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई। आज से लगभग दस साल पूर्व ही इनका निधन हो गया था।
इंटरनेट मीडिया पर जो रील वायरल हो रही है, वह बाबा दरअसल में कौन है इसका ठीक पता अभी तक नहीं चला है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि यह बाबा लड्डू मुत्या बाबा के अनुयायी या भक्त हो सकते हैं।
इंस्टाग्राम की वायरल रील एक भक्त के घर की है जिसमें यह बाबा एक कार्यक्रम के दौरान तेजी से चल रहे पंखे को हाथ से रोककर भक्त को आशीर्वाद देते हैं। इसका विडियो बनाकर लड्डू मुत्या बाबा पर बनाई गई फिल्म ‘महा महिमा लड्डू मुत्या’ का गाना इसमे जोड़ा गया,इससे सभी को लगने लगा कि यह लड्डू मुत्या बाबा ही है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर इन बाबा की चर्चा शुरू हो गई और कई यूजर्स इस तरह की रील्स बनाकर अपलोड करने लगे।