• एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को बनाये रखने की ली शपथ

द पब्लिकेट, इंदौर। इंदौर में सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र में नव आरक्षक बैच संख्या 198 एवं 199 के कुल 490 नव आरक्षको की शपथ परेड का आयोजन किया गया। इस सीमा प्रहरियों ने देश की रक्षा करने की शपथ भी ली।दीक्षांत समारोह में  परेड के बाद प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को अफसरों ने बधाई दी।

समारोह के मुख्य अतिथि राम प्रसाद मीणा, भापुसे, विशेष महानिदेशक (विशेष संक्रिय) सीमा सुरक्षा बल रायपुर ने परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि राम प्रसाद मीणा देश के संविधान के प्रति एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को बनाये रखने की शपथ नव आरक्षकों को दिलाई। परेड के बाद रंगारंग प्रस्तुति भी हुई। कुछ कलाकारों ने मलखब और भागड़ा नृत्य भी पेश किया।

नई बैच को 44 सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान हथियार चलाना, ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रिडिंग, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, सीमा की निगरानी, आतंकवाद एवं उग्रवादियों से लड़ने की बारिकियां बताई गई। प्रशिक्षण पा चुके नव आरक्षकों को अब फिल्ड में तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture