द पब्लिकेट, मुंबई। NCP (अजित पवार गुट) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार रात करीब 9 बजकर 20 मिनट की है जब सिद्दीकी बांद्रा के खेर वाडी सिग्नल के पास अपने बेटे और काँग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से बाहर निकले तभी तीन नकाबपोश बदमाश ऑटो से बाहर आए। बदमाशों ने सही मौका देखकर सिद्दीकी पर 6 राउन्ड फायरिंग कर दी।
सिद्दीकी को 3 गोलीय लगी जिसमे से 2 गोलीय उनके पेट मे और 1 गोली उनके सीने के आर पार करते हुए निकली। गोली लगते ही सिद्दीकी जमीन पर गिर गए, उन्हे तुरंत लीलावती अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरो ने उन्हे करीब रात 11 बजकर 27 मिनट पर मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के लिए बाबा सिद्दीकी का शव लीलावती अस्पताल से कूपर अस्पताल ले जाया गया। रविवार सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 5 डॉक्टरो की टीम मिलकर उनका पोस्टमार्टम कर रही है। रविवार रात 8 बजकर 30 मिनट पर उन्हे मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक (दफनाया) किया जाएगा।
हत्या मे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने का शक
मुंबई पुलिस ने सिद्दीकी के 3 हत्यारों मे से 2 को गिरफ्तार कर लिया है, वही तीसरा हत्यारा अभी भी फरार है। हत्यारों मे से एक आरोपी धर्मराज कश्यप यूपी का है और दूसरा आरोपी करनैल सिंह हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस के शक है की सिद्दीकी की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ हो सकता है । बता दे, गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग कराई थी। सिद्दीकी की हत्या मे लॉरेंस गैंग का नाम सामने आने के बाद सलमान खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के बाहर पुलिस की एक टीम तैनात कर दी गई।
सिद्दीकी का बॉलीवुड से कनेक्शन
सिद्दीकी की शुरुआती राजनीतिक कर्मभूमि बांद्रा थी। बांद्रा वो स्थान है जहा ज्यादातर बॉलीवुड सितारों के घर है। बांद्रा मे पोलिटिकल करियर बनाते वक्त उनकी मुलाकात संजय दत्त से हुई जिसके बाद वह दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए। संजय दत्त के बाद सलमान खान भी उनके अच्छे दोस्त बन गए क्युकी संजय दत्त और सलमान खान बहोत अच्छे दोस्त थे।अभिनेताओ के साथ दोस्ती बदने के साथ ही इफ्तार पार्टियों की शुरुआत हुई जो साल दर साल कमाल की होती गई। उनकी इफ्तार पार्टी मे बड़े से बाद बॉलीवुड सितारा मौजूद रहता है।
साल 2013 मे बाबा सिद्दीकी ने सलमान खान और शाहरुख खान के बीच चल रही सालों की दुश्मनी को इफ्तार पार्टी मे दोनो को गले लगवाकर खतम करवा दिया था। अब शाहरुख और सलमान बोहोत अच्छे दोस्त है।