- आईईटी कैंपस के गरबा इवेंट विवाद में दोनों पक्ष लगा रहे एक दूसरे पर आरोप
- पहले पक्ष का कहना है छात्राओं से बदसलूकी की तो हुआ विवाद
- दूसरे पक्ष का कहना है कुर्सी को लेकर हुआ था विवाद
द पब्लिकेट, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (आईईटी) डिपार्टमेंट में कल शाम दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया था। मामले में पहले एक पक्ष का कहना था की छात्राओं के साथ बदसलूकी को लेकर विवाद हुआ था। अब दूसरा पक्ष भी सामने आया है जिसके अनुसार कार्यक्रम के दौरान कुर्सी को लेकर विवाद हुआ था। मामले में दोनों पक्ष से शिकायत हुई है।
आईईटी डिपार्टमेंट के दीपक दांगी ने बताया कॉलेज में दो दिन से रास गरबा कार्यक्रम चल रहा है। शाम करीब 5 बजे कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी के पूर्व छात्र नेता दीक्षांत पाटीदार, राज उपाध्याय सहित अन्य लोग स्टेज पर बैठने के लिए चड़ने लगे। हमने उनको रोका और कहा की स्टेज पर सिर्फ दो कुर्सी खाली है। बाकी सभी में कॉलेज की फैकल्टीज बैठी है। एक सोफा खाली है जो कुलपति के लिए है। लेकिन वह नहीं माने और स्टेज पर बैठने के लिए अड़ गए। हमने उनको समझाया इतने में माइक पर अनाउंसमेंट हो गया की कुलपति आने वाले है। यह सुनने के बाद हमने सभी को स्टेज से उतरने का बोला, जिसपर अचानक धक्का मुक्की हो गई और विवाद हो गया। विवाद के दौरान सामने वालों ने बेल्ट से हमारे साथ मारपीट की है। पूरा मामला कुलपति के सामने हुआ।
वहीं, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज में आयोजन के दौरान आयोजक शराब पी रहे थे। उनको समझाने गए तो उन्होंने छात्राओं के साथ बदसलूकी की। गालियाँ भी दी। बीच बचाव करने गए तो आयोजन सहित अन्य छात्रों ने जमकर पीटा। कुर्सिया मारना शुरू कर दी। लाठी-डंडों से घेरकर पीटा। कैंपस में खड़ी गाड़ियो पर भी तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। छात्र राज उपाध्याय और आकाश सोलंकी सहित अन्य के साथ मारपीट की है। मामले में प्रियांश कुशवाह की शिकायत पर दीपक दांगी, सुमित दांगी, मोहित मिश्रा, अमोघ द्विवेदी, साजन गुप्ता, सुमित सक्सेना, सनद श्रीवास्तव, पार्थ शर्मा और दिव्यांशु शर्मा के खिलाफ शिकायत हुई है।