द पब्लिकेट,गुजरात। गुजरात में नकली नोटों का बड़ा मामला सामने आया है। अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में एक व्यापारी को 1 करोड़ 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया। ठगों ने व्यापारी को नकली नोट थमाए, जिन पर महात्मा गांधी की जगह बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की तस्वीर छपी हुई है। वही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह रिसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है।

पुलिस ने बताया कि यह धोखाधड़ी सोने के बिस्किट खरीदने के बहाने की गई। ठगों ने व्यापारी से 2100 ग्राम सोना खरीदा और भुगतान के समय नकली नोट दिए। जब व्यापारी ने नोट गिने, तो उन्हें नकली नोट होने का पता चला। पुलिस ने अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

आखिर कैसे की गई धोखाधड़ी……
शहर के प्रहलाद नगर इलाके में रहने वाले व्यापारी मेहुल ठक्कर की माणेक चौक में ज्वेलरी शॉप है। बीते 23 सितंबर को उनके पास एक परिचित ज्वेलरी शॉप के मैनेजर प्रशांत पटेल का फोन आया कि एक पार्टी 2100 ग्राम सोने के बिस्किट खरीदना चाहती है। इस तरह 1.60 करोड़ रुपए में यह सौदा तय हो गया। पार्टी ने उन्हें फोन पर कहा कि वह अगले दिन सोने की डिलीवरी ले लेगा।

अगले दिन यानी की 24 सितंबर को दोपहर प्रशांत पटेल ने मेहुल ठक्कर को फोन कर कहा कि डिलीवरी लेने वाली पार्टी को अर्जेंट सोने की जरूरत है। उन्हें जल्दी शहर से बाहर जाना है। इसके साथ यह भी कहा कि पार्टी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रही है। इसलिए वे कैश ही देंगे। सोने की डिलीवरी लेने वाली पार्टी फिलहाल सीजी हाईवे रोड पर कांतिलाल मदनलाल एंड कंपनी में बैठी है। आप सोना वहां भेज दीजिए।

इसके बाद मेहुल ने 2100 ग्राम के सोने के बिस्किट दुकान के कर्मचारी भरत जोशी को देकर उसे पार्टी के पास भेज दिया। भरत जोशी ने बताया कि वहां तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। वहां भी वे फर्नीचर की डील कर रहे थे। जब भरत जोशी वहां पहुंचे तो सरदार की भेष में बैठे एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि उसी ने सोने के डील की है।

उसने भरत जोशी 1.30 करोड़ रुपए का नोटों से भरा बैग को दे दिया और कहा कि मेरे साथी बाकी के 30 लाख रुपए लेकर आ रहे हैं। इसके बाद दो व्यक्ति 30 लाख रुपए लाने का कहकर निकल गए। अब भरत जोशी ने मशीन से नोट गिनने शुरू ही किए थे कि तीसरा व्यक्ति भी मौके से गायब हो गया। नोट गिनने के दौरान ही नकली नोट होने की जानकारी मिली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इन नकली नोटों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अनुपम खेर ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी, कहा, “लो जी कर लो बात… पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फोटो की जगह मेरी फोटो? कुछ भी हो सकता है।”

यह मामला नकली मुद्रा के चलन की समस्या को उजागर करता है और व्यापारियों को सावधान रहने की जरूरत है। पुलिस और व्यापारी समुदाय को मिलकर इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए काम करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture