- देर रात बेची जा रही है शराब दुकानों से शराब
- परदेशीपुरा इलाके की शराब दुकान का है वीडियो
द पब्लिकेट, इंदौर। कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों नशे के सौदागरों के खिलाफ एक्शन लेने की बात जानता से कही थी। इस बयान के बाद पुलिस ने धड़ल्ले से नशाखोरों की धरपकड़ शुरू कर दी। नशा बेचना तो ठीक नशा करने वालों को भी थाने बिठा कर कार्रवाई कर दी। पुलिस ने शराबखोरी करने वालों पर भी कर्रवाई की लेकिन क्या पुलिस देर रात शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करने से बच रही है ? या फिर देख कर अनदेखा कर रही है ?
शहर की पुलिस नशे के खिलाफ कितनी सख्त है इसका अंदाजा द पब्लिकेट के पास आए वीडियो से लगाया जा सकता है। वीडियो है परदेशीपुरा शराब दुकान का। जहां पर रात 12 बजे के बाद दुकान का शटर डाउन हो जाता है लेकिन लॉक नहीं होता। देर रात यहां से शराब की बिक्री हो रही है। देर रात में इतना रिस्क लेकर शराब बेचने वाले शराब 20 रुपए ऊपर लेकर शराब की बिक्री कर रहे है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है शराब दुकान के कर्मचारी मोबाइल की टोर्च चालू कर शटर के नीचे से शराब निकाल कर ग्राहकों को दे रहे है। आपका बता दे, यह उस इलाके की शराब दुकान का वीडियो जहां से थोड़ी दूर पर भागीरथपुरा है। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ दिन पहले इसी इलाके में खड़े होकर नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा था। जबकि अभी तक इस इलाके के ऐसे हाल है।