द पब्लिकेट, इंदौर। प्रेस्टीज कॉलेज के रसिया और पापी प्रोफेसर जुबैर खान की हरकतों का खुलासा द पब्लिकेट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर चर्चा के रही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आक्रोशित प्रदर्शन किया, जिसकर बाद आज प्रोफेसर जुबैर खान को कॉलेज के HOD और प्रोफेसर की पोस्ट से सस्पेंड कर दिया है। अब प्रेस्टीज कॉलेज की उच्चस्तरीय कमिटी जुबैर खान के मामले की जाँच करेगी।
शहर के सुर्खियों में रहने वाले प्रेस्टीज कॉलेज के पत्रिकारिता विभाग (BAJMC) का HOD डॉक्टर जुबैर खान के खिलाफ द पब्लिकेट ने खबर प्रकाशित की थी। प्रोफेसर जुबैर छात्राओं के साथ हरकते करता था। मामला गरमाने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी अमन शर्मा, राजवीर चंदेल, पवन अग्रवाल सहित अन्य छात्रों ने कॉलेज में प्रदर्शन किया था। जिसपर कॉलेज के डायरेक्टर रमन अइयर ने 30 सितंबर तक जांच कमिटी बनाने का समय मांगा था। आज ABVP के वापस जाकर प्रदर्शन किया और कॉलेज के ग्रुप डायरेक्टर एस.एस. भरकर से चर्चा की, जिन्होंने जुबैर खान के मामले की जांच प्रेस्टीज कॉलेज की उच्चस्तरीय कमिटी ( ICC) को दी है। ICC ने जुबैर खान को मेल कर जानकारी दी है कि जब तक जांच चलेगी तक तक उसे कॉलेज से सस्पेंड किया जाता है। जुबैर खान को कॉलेज के HOD और प्रोफेसर की पोस्ट से सस्पेंड किया है। वहीं, यह भी जानकारी सामने आई है मामला इतना गंभीर था कि अब कॉलेज के उच्चस्तरीय लोग मामले की जांच करेंगे। बता दें, ICC 45 दिन के अंदर अपना परिणाम देगी।