द पब्लिकेट, इंदौर। प्रो. रकिश सिंघई को इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का नया कुल गुरु बनाया गया है। इस संबंध में शनिवार को राजभवन से ऑर्डर जारी कर दिए गए है। यह ऑर्डर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जारी किया है। बता दें कि कुलगुरू बनने से पहले प्रो. सिंघई यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय शिवपुरी के निर्देशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
पूर्व कुलगुरू डॉ. रेणु जैन का कार्यकाल 27 सितंबर 2024 को समाप्त हो गया है। डीएवीवी में पूरे 24 साल बाद किसी कुल गुरु ने अपना कार्यकाल पूरा किया है। उसके पहले दो दशक तक एक भी कुलगुरु अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके थे। कोई इस्तीफा देकर गया तो किसी की धारा 52 लगाकर हटा दिया गया।
कुलगुरु के उम्मीदवार कुल 12 लोग थे । जिसमें इंदौर से भी चार प्रोफेसरों ने भाग लिया था। कुलगुरु स्थानीय होगा या बाहरी यह एक बड़ा मुद्दा था। अंत में चयन बाहरी प्रोफेसर का ही हुआ।
नए कुलपति को यूनिवर्सिटी से संबंधित कई चुनौतियाँ पूरी करनी होगी। जैसे- 143 खाली पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति, स्कूल ऑफ एविएशन की स्थापना व 100 करोड़ के 9 नए निर्माण समय पर पूरे करवाना।