• प्रेस्टीज कॉलेज से पापी प्रोफेसर जुबैर खान को निलंबित करने की रखी मांग

द पब्लिकेट, इंदौर। प्रेस्टीज कॉलेज में पापी प्रोफेसर जुबैर खान डिपार्टमेंट में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ इमोशनल अत्याचार करता था। देर रात कॉल्स करता था, जिसकी खबर द पब्लिकेट ने “प्रोफेसर साहब जरा संभल जाओ !” शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की थी। यह खबर पूरे दिन चर्चा में बनी रही। मामला गरमाने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज प्रेस्टीज कॉलेज जाकर प्रदर्शन किया और कॉलेज के डायरेक्टर से जुबैर खान को निलंबित करने की मांग रखी।

पत्रिकारिता विभाग (BAJMC) के HOD डॉक्टर जुबैर खान छात्राओं के साथ हरकत करने का प्रयास करता है। इसकी शिकायत एक छात्रा ने प्रेस्टीज कॉलेज को की थी। वहीं, द पब्लिकेट को भी यह मामला बताया था। मामले में खबर प्रकाशित करने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आला कमान को भी यह जानकारी लगी। उन्होंने तुरंत शहर के पदाधिकारियों को मामले में संज्ञान लेने को कहा। इसपर ABVP के पदाधिकारी अमन शर्मा, सार्थक मालवीया, विजय नगर के भाग सयोजक राजवीर चंदेल सहित अन्य लोगों ने आज प्रेस्टीज कॉलेज में जाकर जुबैर खान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। चार मांग रखी। परिषद ने कॉलेज के डायरेक्टर सुभ्रमणियम रमन अईयर को ज्ञापन सौपा, जिसपर कॉलेज ने ज्ञापन लेकर सहमति जताई। कॉलेज ने जुबैर के खिलाफ तुरंत जांच कमिटी भी बनाई जिसमें महिला फैकल्टी मामले की जांच करेंगी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदद्वारा रखी गई मांग

  • जुबैर खान के खिलाफ जांच कमिटी का गठन हो, जिसका परिणाम 30 सितंबर तक आए।
  • डिपार्टमेंट के स्टूडियो ने तुरंत सीसीटीवी कैमरा लगे।
  • जुबैर खान जिस कॉलेज ट्रिप पर छात्राओं को लेकर गया है उसे तत्काल निरस्त कर जुबैर खान को बुलाया जाए।
  • जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक जुबैर खान को HOD के पद से हटाया दिया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture