द पब्लिकेट, देवास। देवास ब्रिज पर बुधवार देर रात पिक-अप और कार के बीच जोरदार भिड़त होने से 19 वर्षीय सार्थक श्रीवास्तव की मौत हो गई। बताया जा रहा है हादसे के पहले सार्थक ने सोशल मीडिया पर बायपास का स्टेटस भी डाला था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
बावडिया थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया देर रात सड़क हादसे की सूचना मिली थी। हादसे के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बावडिया पुलिस ने बताया देर रात करीब 2:30 बजे सूचना मिली थी कि देवास ब्रिज पर सड़क हादसा हुआ है। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा की पिक-अप ( MP 09 ZZ 3067) और वर्ना कार ( MP 09 DG 4411 ) के बीच जोरदार भिड़त हुई है। हादसे में वर्ना कार चालक सार्थक पिता आशीष श्रीवास्तव निवासी तिलक नगर, इंदौर की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है सार्थक के साथ उसका एक दोस्त भी शामिल था, जिसको हादसे में चोट आई है। हादसे के बाद उसने अपने परिजनों को कॉल कर घटना बताई जो उसे घर ले गए।
हादसे के पहले सोशल मीडिया और डाला था शराब का स्टेटस
हादसे के कुछ समय पहले सार्थक और उसके दोस्त ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला था, जिसमें शराब की बोतल दिख रही थी और वह बायपास पर घूम रहे थे।