- रॉंग साइड से 80 की स्पीड में आ रहा था बीएमडबल्यू कार
- टक्कर इतनी जोरदार थी की 20 फिट दूर गिरी एक्टिवा
द पब्लिकेट, इंदौर। तेज रफ्तार से अपनी बीएमडबल्यू कार में शराब के नशे में धुत युवक ने एक्टिवा सवार युवतियों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवतियों उछल कर गिर पड़ी। मौके से कार सवार भाग निकला और एक हॉस्टल के सामने अपनी कार खड़ी कर फरार हो गया। मामले में पुलिस से आरोपित बीएमडबल्यू कार चालक गजेंद्र प्रताप पिता सरदार सिंह गुर्जर (28) निवासी ग्वालियर को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में दीक्षा जादौन और लक्ष्मी तोमर की मौत हो गई है।
खजराना थाना क्षेत्र स्थित मेला ग्राउंड के सामने शनिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दीक्षा जादौन पिता अभी जादौन (27) निवासी तुलसी नगर और लक्ष्मी पिता नाथूसिंह तोमर (27) निवासी पीयू-4 विजय नगर की मौत हो गई। बताया जा रहा है शनिवार की रात 11: 53 बजे रॉंग साइड से आ रहे बीएमडबल्यू कार चालक ( CH 01 AU 1016 ) गजेंद्र प्रताप सिंह गुर्जर ने एक्टिवा ( MP 07 SH 6065 ) सवार दीक्षा और लक्ष्मी को जोरदार टक्कर दी। जिससे एक्टिवा 20 फिट उछल कर सीधा एक खंभे से टकराई। एक युवती कार के बोनट से टकराते हुए 75 फिट दूर जा गिरी तो दूसरी युवती रोड की दूसरी और जा गिरी। टक्कर मारने के बाद आरोपित गजेंद्र भाग निकला और साईं कृपा हॉस्टल के सामने अपनी कार खड़ी कर अपने दोस्त पंकज का बर्थडे मनाने चला गया। हादसे के बाद लोग युवतियों को पहले बॉम्बे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उन्होंने पैंशेंट लेने से मना कर दिया जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल लेकर गए लेकिन उससे पहले उनकी मौत हो गई।
जन्मदिन मनाने जा रहा था कार सवार
नशेड़ी कार चालक गजेंद्र सिंह गुर्जर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए तेज रफ्तार से कार चला रहा था। उसके दोस्त का का घर तुलसी नगर में था, जिसके चलते वह कार रॉंग साइड ले गया। हादसे के समय उसकी युवती दोस्त श्री साथ में थी। उन्होंने पहले बॉम्बे अस्पताल चौराहे के समीप से केक लिया था।