द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी, इंदौर। अगर आप भी दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकट्स लेने के लिए भटक रहे है तो सावधान हो जाए। क्योंकि शहर में टिकट ब्लैकर सक्रिय हो गए है जो टिकट के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहे है। हालही, में जानकारी सामने आई है जिसमें पता चला कि एक टिकट कई लोगों को बेची जा रही है। या फिर टिकट के नाम पर पैसे लेने के बाद ठग अपना फोन बंद कर रहे है।
देश विदेश के जाने-माने सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट देश में कई शहरों में हो रहा है। DIL-LUMINATI नाम से सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट हो रहा है। इंदौर में कॉन्सर्ट 8 दिसंबर को है, लेकिन लोग सिंगर दिलजीत के इस कदर दीवाने है की वह अभी से टिकट्स के लिए इधर-उधर भटक रहे है। हालांकि अभी तक इंदौर में कॉन्सर्ट कहां होना है ? यह तो किसी को नहीं पता लेकिन दिलजीत की फैन फॉलोइंग के कारण लोग अभी से टिकट्स लेकर रखना चाहते है। टिकट्स खरीदने के चक्कर में लोग इतना भटक गए है कि किसी अनजान व्यक्ति को भी रुपए देने में नहीं सोच रहे। सूत्रों से जानकारी सामने आई है शहर में कई टिकट ब्लैकर सक्रिय हो गए है जो टिकट्स के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहे है। एक टिकट लेकर अगर व्यक्तियों को दे रहे है। शहर के नामी कॉलेजों में भी दिनभर कॉन्सर्ट के टिकट लेने की बात चल रही है। लोग इस कदर टिकट्स के लिए तरस रहे है की वह एक टिकट के लाखों रुपए देने के लिए भी तैयार है। कई लोगों में एक टिकट्स को डबल दामों पर भी खरीदा है।