• मेडिकैप्स कॉलेज के छात्र ने की थी साथ पढ़ने वाली छात्रा से छेड़छाड़
  • करीब 100-150 युवाओं की भीड़ ने भाई सहित उसके साथियों के साथ की मारपीट
  • बदमाशों ने विवाद के दौरान पीड़िता के भाई की सोने की चेन और कड़ा भी छिना

द पब्लिकेट, इंदौर। मेडिकैप्स कॉलेज के छात्रों की गुंडागर्दी चरम पर है। खुलेआम छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहे है और समझाने पर विवाद पर उतारू हो रहे है। ऐसा एक मामला कल मेडिकैप्स कॉलेज के सामने हो गया। जहां पर बहन की शिकायत जब भाई और उसके साथी छात्र को समझाने गए तो वह आगबबूला हो गया और उनके छात्रा और उसके भाइयों की जमकर धुनाई करवा दी। छात्रा के भाइयों की हालत इतनी गंभीर है कि वह अस्पताल में भर्ती है। पीड़ित के परिजनों ने बताया जब वह शिकायत करने थाने पहुंचे तो उनकी थाने में भी सुनवाई नहीं हुई। साधारण धाराओं में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ। विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी छात्रा और उसके भाई की पिटाई पुलिसकर्मी के सामने कर रहे थे।

किशनगंज थाना क्षेत्र स्थित मेडिकैप्स कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की बात पर समझाने गए भाई और उसके दोस्तों के साथ कॉलेज के छात्र और उसके दोस्तों ने जमकर पिटाई कर दी। पीड़िता के परिजनों ने बताया छात्रा को आरोपी लक्की पिता खुशीलाल वर्मा (20) करीब हफ्तेभर से परेशान कर रहा था। इससे परेशान होकर छात्र ने अपने भाई को घटना बताई और कॉलेज आने को कहा। जिसपर कल करीब 12:30 बजे छात्रा का भाई उसके दोस्तों को लेकर लक्की से बात करने कॉलेज पहुंचा। कॉलेज पहुंचने पर जब छात्रा के भाई ने लक्की से बात की तो वह अकड़ने लगा और उसने कॉलेज के सामने बने गुरुकृपा होटल पर मिलने की बात कही। छात्रा और उसके भाई जब होटल पहुंचे तो वहां पर बातचित के दौरान लक्की ने अपने साथियों को बुला लिया। तक़रीबन 100-150 लोगों ने उनको घेर लिया और विवाद करने लगे। इसी बीच कुछ लोगों ने हथियार खोलकर छात्रा के भाई पर मारा जिसके कारण उसका हाथ लहूलुहान हो गया। भाई के दोस्तों पर बदमाशों ने फायरिंग भी की। विवाद यहां नहीं रुका। बदमाशों ने उनके साथ लाठी-डंडों और हथियारों के साथ पीटना शुरू कर दिया। विवाद के दौरान बचने के लिए जब छात्रा और उसका भाई निकालने लगे तो बदमाशों ने उनको घेरकर पीटना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो सामने आया है जिसमें बदमाश एक पुलिसकर्मी के सामने छात्रा और उसके भाई की हाथ के कड़े मारकर पिटाई कर रहे है। विवाद करीब आधे घंटे से ज्यादा चला लेकिन उसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं आई। विवाद के दौरान बदमाशों ने पीड़ित की कार को भी चकनाचूर कर दिया और भाग निकले। विवाद में दौरान बदमाशों ने छात्रा के भाई की सोने की चेन और कड़ा छीन लिया। वहीं, गाड़ी में रखे नगदी 50 हजार भी निकल लिए। विवाद के बाद जब छात्रा और उसके भाई अपने परिजनों को कॉल कर थाने पहुंचे तो वहां पर भी बदमाशों ने उनको घेर रखा था। बदमाशों ने नेताओं से दबाव बनवाकर पीड़ित पक्ष की सुनवाई नहीं होने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture