द पब्लिकेट, इंदौर। आजाद नगर पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। तस्कर के तार राजस्थान के कुख्यात तस्कर मोनू भाईजान से जुड़े है। पुलिस ने आरोपी आकाश पिता प्रेम वसुनिया निवासी भील कॉलोनी और उसकी मां लक्ष्मी वसुनिया को रिंग रोड की सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस मोबाइल नंबर के जांच कर रही है।
पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया वह राजस्थान के प्रतापगढ़ के मोनू भाईजान से ड्रग्स खरीदकर सप्लाई करते थे। उनकी मोनू से सिर्फ व्हाट्सएप कॉल पर बात होती थी। मोनू ड्रग्स की डिलीवरी देने के लिए रतलाम और जावरा आता था। पुलिस मोनू के बारे में जानकारी निकाल रही है।