द पब्लिकेट, इंदौर। भंवरकुआं इलाके में शुक्रवार की रात बीबीए की पढ़ाई करने वाली छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपितों का पुलिस ने कल जुलूस निकाला। सभी 6 आरोपी गुना के रहने वाले है। इनपर गंभीर अपराध दर्ज है, जिसमें से तीन आरोपी इंदौर में जिलाबदर काट रहे थे। वह छात्रा को अगवा कर ले जाना चाहते थे। छेड़छाड़ करने के बाद सभी आरोपी गुना भाग निकले थे। पुलिस ने सोमवार को सभी को गिरफ्तार कर लिया।

भंवरकुआं पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में आरोपित मंजीत रघुवंशी, संदीप सोलंकी, रवि नरवरिया, संजय रघुवंशी उर्फ बग्गा, सौरभ रघुवंशी और शुभम शर्मा उर्फ पण्डा को गिरफ्तार कर जुलूस निकला। सभी पकड़ाए आरोपियों में 6 में से 3 आरोपी गुना से जिलाबदर है। इन आरोपियों पर हत्या का प्रयास, बलवा, चाकूबाजी, अड़ीबाजी, रास्ता रोक पीटना, तोड़फोड़, हथियार रखना, अवैध शराब, अपहरण कर दुष्कर्म करना, घरों में घुसना, तोड़फोड़, सट्टा खेलना व खिलवाना जैसे छह अपराध दर्ज है।

अपराधियों के रिकॉर्ड

मंजीत रघुवंशी : हत्या का प्रयास, बलवा, चाकूबाजी, आड़ीबाजी, रास्ता रोक पीटना, तोड़फोड़, हथियार रखना, अवैध शराब, चोरी जैसे 18 अपराध दर्ज हैं। यह 1 अप्रैल से 1 साल के लिए गुना से जिला बदर है।

संदीप सोलंकी : बलवा, अपहरण कर दुष्कर्म करना, चाकूबाजी, आड़ीबाजी, रास्ता रोक पीटना, घरों में घुसना, तोड़फोड़, हथियार रखने जैसे 21 प्रकरण दर्ज हैं। वह 15 अप्रैल से छह महीने के लिए जिला बदर है।

रवि नरवरिया : अपहरण कर दुष्कर्म करना, चाकूबाजी, आड़ीबाजी, रास्ता रोक पीटना, घरों में घुसना, तोड़फोड़, जिला बदर उल्लंघन व सट्टे सहित 10 अपराध दर्ज हैं। वह 14 मई से 6 माह के लिए जिलाबदर है।

संजय रघुवंशी : आड़ीबाजी करना, रास्ता रोककर मारपीट करना, सट्टा खेलना व खिलवाना जैसे छह अपराध दर्ज हैं।

सौरभ रघुवंशी : हत्या का प्रयास, बलवा, चाकूबाजी, आड़ीबाजी, पीटना, हथियार रखना, अवैध शराब, चोरी जैसे 18 अपराध दर्ज हैं।

शुभम शर्मा : हत्या करने का प्रयास, बलवा, चाकूबाजी, आड़ीबाजी, अवैध वसूली, मारपीट, हथियार रखने जैसे 10 अपराध दर्ज हैं।

क्या था मामला

शुक्रवार की रात करीब 12:30 बजे दीनदयाल पार्क के पास स्कार्पियो ( MP 08 CB 3777 ) में बदमाश शराब पी रहे थे। तभी उधर से लौट रही बीबीए की छात्रा को बदमाशों ने रोका और उसे बैडटच करने लगे। छेड़छाड़ करने लगे। इतने में उसके दोस्त ने पुलिस को कॉल किया लेकिन पुलिस नहीं आई। फिर दोस्तों को कॉल कर बुलाया जिसे देख बदमाश भाग निकले। वारदात के दौरान छात्रा के दोस्त ने बदमाशों की गाड़ी का फोटो ले लिया था, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ना आसाम हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture