द पब्लिकेट, इंदौर। रेनेसां कॉलेज में बीकॉम एलएलबी के सेकंड ईयर में पढ़ने वाले छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र शिरीष वर्मा ने एमआईजी थाने में आरोपी छात्र परीक्षित ललावत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
मामला एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित प्रेस काम्प्लेक्स का है। शिरीष वर्मा (19) ने पुलिस को बताया वह रेनेसां कॉलेज में बीकॉम एलएलबी के सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा है। सोमवार के दिन वह करीब 2 बजे एमपी ऑनलाइन जा रहा था। तभी उसे रास्ते में दर्जनभर छात्रों ने रोक लिया। परीक्षित ने शिरीष से बोला की डांस करके दिखाओ। उसने मना कर दिया तो बोला की गाना गाकर सुनाओ। इसपर शिरीष ने गला खराब होने की बात कही और निकालने लगा। तो सभी छात्रों ने उसके साथ अभद्रता की और बोला की सामने खड़े अंकल को चांटा मार दो। उसने इस बात मार भी इनकार कर दिया आगे बढ़ गया। तभी एक छात्र ने उसके पीछे एक भरी वस्तु से हमला कर दिया जिसके बाद वह मौके पर बेहोश हो गया। थोड़ी देर शिरीष के दोस्त देवेंद्र गुंजाल, माहिब जुनेजा, अजय ओनकर आए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले में पीड़ित का कहना है उसके दो हजार और घड़ी भी गायब है।