द पब्लिकेट, इंदौर। गणेश चतुर्थी के उत्सव पर मन के आस्था लिए युवा गणेश जी की मूर्ति ला रहे थे। रास्ते में हवा में झूल रहे केबल लटके थे जो मूर्ति में उलझ गए। अचानक मूर्ति गिरी और खंडित हो गई। हादसे में दो युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जिसमें से एक की हालत हादसे के समय गंभीर थी। द पब्लिकेट को एक पाठक ने हादसे के बाद का वीडियो भेजा है।
प्रत्यादर्शी ने द पब्लिकेट को बताया सपना संगीता स्थित रात करीब 12 बजे एक टेम्पो ( छोटा हाथी ) में दो युवक गणेश जी की मूर्ति लेकर जा रहे थे। इतने में अचानक तनिष्क शोरूम के सामने पोल पर लटकी केबल मूर्ति में जाकर अटक गई। लेकिन रात के समय दिखाई नहीं दी। कुछ देर बाद अचानक मूर्ति केबल में अटक कर गिर गई। जिसमें मूर्ति पकड़े दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के समय मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के दौरान एक युवक मूर्ति के नीचे दब भी गया था।