• स्कूल ऑफ सोशल साइंस के स्टूडेंट को जमकर पीटा
  • आरोपी पूर्व में रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र नेता

द पब्लिकेट, इंदौर। डीएवीवी में छात्रों की गुंडाई बड़ गई है। छात्र संघ में होने का फायदा उठा कर छात्र खुलेआम बदमाशी कर रहे है। नादान छात्रों को धमका रहे है, उनकी पिटाई कर रहे है। ताजा मामला स्कूल ऑफ सोशल साइंस के परिसर का है। जहां पर पूर्व छात्र नेता दीक्षांत पाटीदार सहित आदित्य बघेल, तुषार पावर और आदर्श यादव को एक छात्र ने गणेश उत्सव का चंदा देने से मना कर दिया। इससे गुस्साए दीक्षांत सहित उसके दोस्तों ने छात्र को जमकर पीटा। मामले में घायल छात्र में पिता ने भंवरकुआ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

बताया जा रहा है दीक्षांत पाटीदार पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में था। गुरुवार के दिन डीएवीवी स्थित स्कूल ऑफ सोशल साइंस कैंपस में आरोपी दीक्षांत पाटीदार, आदित्य बघेल, तुषार पावर और आदर्श यादव गणेश उत्सव का चंदा मांगने गए थे। उस दौरान उन्होंने हर्ष मंडलोई से चंदा मांगा। हर्ष ने चंदा देने से इनकार कर दिया जिसपर उनके बीच बहस हुई। थोड़ी देर बाद गाली गलोच शुरू हो गई। इसी बीच आरोपियों ने हर्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे लात-मुक्को से जमकर पीटा। फिर उसे पकड़ कर बाहर ले जाकर एक खड़ी कार में उसका सिर दे मारा जिसके कारण हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट के बाद सभी आरोपी भाग निकले।

वारदात के बाद हर्ष सहित उसके दोस्त इखट्टा हुए और थाने पहुंचे लेकिन दीक्षांत ने थाने पर अपने आकाओं से दबाव बनवाया और रिपोर्ट नहीं होने दी। जिसके बाद हर्ष के पिता थाने पहुंचे जिन्होंने भंवरकुआ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture