द पब्लिकेट, रांची। झारखंड में उत्पाद सिपाही की भर्ती के लिए आयोजित दौड़ में 10 दिनों के दौरान अलग-अलग केंद्रों पर शनिवार तक आठ अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है। वहीं सैकड़ों अभ्यर्थी बेहोश हो चुके हैं। शनिवार को भी हजारीबाग के पदमा सेंटर में 26 साल के सूरज वर्मा की मौत हो गई। सूरज गिरिडीह जिले के मणिकबाद गांव का रहने वाला था।
22 अगस्त से जारी इस दौड़ में लगातार हो रही मौत का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। नियुक्ति प्रक्रिया के समय और अभ्यर्थियों की मौत पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। जानकारों की मानें तो झारखंड में किसी भी शारीरिक परीक्षा में इस तरह का मामला पहले नहीं आया है। युवाओं की लगातार हो रही मौत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि जो युवक नियमित प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं, उन्हें ध्यान रखना होगा कि अचानक 10 किमी की दौड़ में हिस्सा ना लें।