- सोशल मीडिया ( इंस्टाग्राम ) पर 24 घंटे से चल रहा था वारदात का विरोध
- पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रही स्टोरीज को संज्ञान में लेकर किया आरोपी को गिरफ्तार
द पब्लिकेट, इंदौर। शहर की युवती को सोशल मीडिया के माध्यम से न्याय मिला। इसका श्रय पहले तो उन युवाओं को जाता है जिन्होंने युवती से हुई वारदात की निंदा सोशल मीडिया पर की और खूब विरोध किया। वहीं, दूसरा श्रय पुलिस को जाता है जिन्होंने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी बाइक चालक रमेश पिता हिंदू सिंह (50) निवासी सोमनाथ की जूनीचाल को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। आपको बता दें, बुधवार की रात एलआईजी चौराहे स्थित एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने चौराहे पर खड़ी युवती के साथ दुर्व्यवहार किया था। जिसका विरोध सोशल मीडिया पर जमकर चला था।
एमआईजी थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी सामने आई थी, जिसमें बताया गया था एलआईजी चौराहे के पास बाइक चालक (MP 09 QJ 5614) ने गाड़ी रोक कर युवती के साथ छेड़छाड़ की और भाग निकला। मामले में पीड़ित युवती तो थाने नहीं आई, लेकिन सोशल मीडिया पर गुरुवार से वारदात का विरोध चल रहा था। इसपर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी बाइक चालक रमेश पिता हिंदू सिंह (50) निवासी सोमनाथ की जूनीचाल को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। आरोपी ने बताया वह पुताई का काम करता है। वारदात के समय वह काफी नशे में था जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया। आरोपी नशे का आदि है।
हजारों युवाओं में मिलकर किया था घटना का विरोध
सोशल मीडिया पर युवती के साथ छेड़छाड़ की वारदात का मामला दो दिन सोशल मीडिया पर चल रहा था। युवा इंस्टाग्राम की स्टोरीज पर इसका विरोध कर रहे थे। तकरीबन 13 हजार लोगों में मिलकर इस घटना की कड़ी निंदा की जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।