द पब्लिकेट, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार नियुक्त किए गए मोहम्मद यूनुस से शुक्रवार को फोन पर बात करी। प्रधानमंत्री ने इसकी जानकारी अपने x अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी। उन्होंने अपनी पोस्ट मे लिखा “प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से टेलीफोन कॉल पर बात हुई। मौजूदा स्तिथि पर विचार किया गया। लोकतान्त्रिक, स्थिरता, प्रगतिशील और शांतिपूर्ण बांग्लादेश के लिए भारत का समर्थन भी दिया गया। मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में सभी हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को अपने भाषण मे भी बांग्लादेश के हालातों को शामिल किया था। उन्होंने कहा था की बांग्लादेश मे जो हालात है उसको लेकर हम पड़ोसी देश होने के नाते चिंतित है। उन्होंने बांग्लादेशी हिन्दुओ ओर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की थी और साथ ही बांग्लादेश के हालात सामान्य होने की उम्मीद भी की थी।
मोहम्मद यूनुस ने शेख हसीना के इस्तीफा देकर देश छोड़ने के बाद अंतरिम सरकार कए प्रमुख सलाहकार कए रूप मे शपथ ली थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने 8 अगस्त को मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार नियुक्त होने पर बधाई दी थी। जब भी मोदी ने उनसे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था।