द पब्लिकेट,कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई ट्रेनी डॉक्टर के मर्डर के मामले मे पूरे देश मे मंगलवार को हड़ताल की गई। एम्स के साथ ही देश के विभिन्न मेडिकल इन्स्टीट्यूशन और अस्पतालों मे हड़ताड़ जारी है, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एससोसिएशन (एफएआईएमए) और दिल्ली एम्स ने बुधवार,14 अगस्त को हड़ताड़ जारी रखने का फैसला किया हैं।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एससोसिएशन के डॉक्टर्स का कहना है की वह तब तक आंदोलन या हड़ताड़ जारी रखेंगे जब तक केंद्र द्वारा डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ पर हमलों को रोकने के लिए कानून नहीं लागू हो जाता।

तृणमूल काँग्रेस के सांसद सुखेदु शेखर रॉय भी बुधवार को हड़ताल मे शामिल होंगे। रॉय ने मंगलवार को अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट मे लिखा “कल मैं प्रदर्शन मे शामिल होने जा रहा हूं, इसलिए क्योकि लाखों बंगाली परिवारों की तरह मेरी भी एक बेटी और छोटी पोती है। हमे इसके खिलाफ आगे आना चाहिए। महिलाओ के खिलाफ क्रूरता बहुत हो चुकी।”रॉय ने एक अन्य पोस्ट कए माध्यम से सीबीआई पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा की जानवरों को बचाने की कोशिश क्यो की जा रही है? अपराध के लिए जो भी जिम्मेदार है उसे फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है की उन्हे सीबीआई पर भरोसा नहीं हैं।

सीबीआई मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture